किस
तरह लड़ोगे मेरे साथ
तुम
तो यही तय नहीं कर पाए कि कविता
क्या है
कैसे
जानोगे वे तीन लोक
जिन
पर एकछत्र राज करना मेरा ध्येय
है
सुलझा
रहे हो इश्क की गुत्थियाँ
याद
करने की कोशिश में कि क्या हुआ
उनका जिनसे तुमने प्यार किया
हताश
थक रहे कि आखिर में तुम छले गए
बार-बार
विदा
तक न कह पाए ढंग से
और
चले गए जो करीब थे
स्मृतियों
में छवियाँ छोड़ कर
ऐसी
पीड़ाओं का समाधान मुझसे जानो
मैं
उस खयाल की पैदाइश हूँ
जो
प्यार का विलोम है
मेरा
हर प्रोजेक्ट प्यार के खिलाफ
है
आकाश
और धरती के खिलाफ हूँ
कि
ये प्यार को सहारा देते हैं
चिड़ियों
को भून मारता हूँ
कि
वे तुम्हें प्यार की ओर मोड़ती
हैं
मैं
तुम्हारी स्मृतियाँ मिटा
दूँगा
जैसे
हार्ड डिस्क से मिटाई जाती
हैं फाइलें
तुम्हें
कभी नहीं ढूँढने पड़ेंगे
चेहरे
जिन्हें प्यार से विदा करना
चाहते हो।
How
can you ever fight with me
You
who cannot even decide what makes poetry
How
would you ever know the three worlds
That
I want to rule unchallenged
You
indulge in solving love riddles
In your effort to recollect what happened to those whom you loved
Lose heart in frustration that you were betrayed yet again
You
could not even say a proper goodbye
Those who were close to you were gone
Leaving
images in your mind
Learn
from me the solution for such agonies
I
am the product of such desires
That
are antipodes of love
All
my projects are against love
I
am against the Earth and the sky
For
they carry love
I
roast and kill birds
For
they push you towards love
I
will erase your memories
The
way files are erased from a hard disk
You
will never have to look for the faces
That
you want to bid goodbye with love.