कितने आँसुओं का बोझ एक दिन धरती फेंक देगी हमें शून्य में नहीं सहा जाता इतना बोझ आस्मान नहीं स्वीकारेगा हमारी यातनाएँ कौन ब्रह्म हमें सँभालने अपनी हथेली पसारेगा धरती के इस ओर से उस ओर दुर्वासा के कदमों की थाप काँप रहा गगन एक व्यक्ति ढूँढने निकला है आदि आदिम को धरती और आस्मान विस्मित हैं पूछ रहे एक दूसरे से कि किसकी गलती है कि आदम की संतानें हैं इतनी बीमार एक व्यक्ति योजनाएँ बना रहा है कि वह हर बदले का बदला लेगा बदलों की सूची बनाते हुआ वह रुक गया है आदम तक पहुँच कर क्यों फेंके थे पत्थर आदम ने जब और कोई न था धरती पर उसके सिवा। (2009; 'नहा कर नहीं लौटा है बुद्ध' में संकलित )