किस तरह लड़ोगे मेरे साथ तुम तो यही तय नहीं कर पाए कि कविता क्या है कैसे जानोगे वे तीन लोक जिन पर एकछत्र राज करना मेरा ध्येय है सुलझा रहे हो इश्क की गुत्थियाँ याद करने की कोशिश में कि क्या हुआ उनका जिनसे तुमने प्यार किया हताश थक रहे कि आखिर में तुम छले गए बार - बार विदा तक न कह पाए ढंग से और चले गए जो करीब थे स्मृतियों में छवियाँ छोड़ कर ऐसी पीड़ाओं का समाधान मुझसे जानो मैं उस खयाल की पैदाइश हूँ जो प्यार का विलोम है मेरा हर प्रोजेक्ट प्यार के खिलाफ है आकाश और धरती के खिलाफ हूँ कि ये प्यार को सहारा देते हैं चिड़ियों को भून मारता हूँ कि वे तुम्हें प्यार की ओर मोड़ती हैं मैं तुम्हारी स्मृतियाँ मिटा दूँगा जैसे हार्ड डिस्क से मिटाई जाती हैं फाइलें तुम्हें कभी नहीं ढूँढने पड़ेंगे चेहरे जिन्हें प्यार से विदा करना चाहते हो। How can you ever fight with me You who cannot even decide what makes poetry Ho...