Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2008

कहीं ऐसा तो नहीं कि तुम्हें अँधेरा निगलता जा रहा है

चेतन ने खबर भेजी कि विकी पर तुम्हारी कविताएँ हैं - देखा तो पुरानी तस्वीर के साथ कुछेक कविताएँ। उनमें से आखिरी कविता इशरत पर है। इशरत जहान को 2004 में जून के महीने में गुजरात की पोलीस ने मार गिराया था। मैं भूल ही गया था , कविता टुकड़ों में है और संभवतः दैनिक भास्कर के चंडीगढ़ संस्करण में आयी थीं। याद करने के लिए गूगल सर्च किया तो एक जनाब का गुजरात की पोलीस के पक्ष में लिखा यह तर्क मिलाः The law in most countries assumes that the accused is 'innocent until proven guilty beyond reasonable doubt'. Both Ishrat Jahan and Javed Ghulam Sheikh undoubtedly deserve this protection, especially since they are no longer around to speak for themselves. But to the professional 'secularists' it is not these two who stand accused of intent to murder, it is the Gujarat police that is guilty of 'state terrorism'. So why are they unwilling to grant the same presumption of innocence to the Gujarat police? मैंने कोई पच्चीस साल पहले प्रख्यात बाल चिकित्सक , नस्लवा...

'क्या यह व्यक्ति अँधेरावादी है?'

अँधेरा होता देखकर उसने कहा कि देखो अँधेरा गहरा रहा है। जिन्हें अँधेरे से फायदा है , वे तलवारें खींच लाए। जिन्हें अँधेरे से कोई परेशानी नहीं , वे लोग कहने लगे कि यह आदमी अँधेरे की ही बात करता रहता है। सबसे मजेदार वे लोग हैं जिन्हें अँधेरे से चाहे अनचाहे फायदा होता है तो भी वे छिपाना चाहते हैं और कहना चाहते हैं कि वे अँधेरे के खिलाफ हैं , वे सब उठकर कहने लग गए , कि यह आदमी अँधेरे का एजेंट है। कई तरह से वे इस बात को कहते हैं , कोई बहस छेड़ता है , ' क्या यह व्यक्ति अँधेरावादी है ?' शीर्षक से वह उसकी अँधेरे के खिलाफ रचनाएँ चुन चुन कर ब्लॉग पर डालता है। कोई साफ कहता है कि देखो इस आदमी ने अँधेरे के बारे में इतनी बातें की हैं , इसकी नज़र धुँधली हो गई है। इसी बीच अँधेरा घना होता रहता है। अँधेरे में भले से भले लोग फिसलते गिरते रहते हैं। उससे रहा नहीं जाता तो वह प्रतिवाद करता है कि यह क्या , मैंने तो बहुत कुछ कहा है , अँधेरा तो है ही सबके सामने। अँधेरे का जिक्र न करने से अँधेरा गायब तो नहीं होगा। मजेदार लोग , मुल्क की तमाम संकीर्णताओं से उपजे लोग , घर - बाहर पुरुष , समाज में उच्च , ...