Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

सीख मिली है

  सीख मिली है कोविड की - बीजेपी को वोट नहीं - नो वोट टू बीजेपी - 'नया पथ' के ताज़ा अंक में प्रकाशित पिछले डेढ़ साल से समूची धरती पर जो कहर बरपा है , उससे शायद ही कोई अछूता रह पाया है। हर किसी ने परिवार में या अपने परिचितों में किसी न किसी को खोया या गंभीर रूप से बीमार पाया है। लॉक डाउन और सामाजिक दूरी के बीच जीते हुए मानसिक थकान और अवसाद में हर कोई जाने - अंजाने आतंक के साए से घिर गया है। यह महामारी सचमुच इतना बड़ा आतंक नहीं है , जितना कि हमें लगता है। जो मौतें हुई हैं , वे धरती पर इंसान की पूरी तादाद के सामने नगण्य हैं। घरों में बंद रहने से सड़कों पर ट्रैफिक कम हुआ है , शहरी हवा में प्रदूषण कम हुआ है , और ऐसी वजहों से सामान्य हाल में जो मृत्यु - दर होती है , उससे कोई ज्यादा इस दौर में नहीं है। निकम्मी सरकार की वजह से हुई बेवजह मौतें और सनसनी फैला कर रोटी कमाने वाली मीडिया की मिलीभगत से आतंक का माहौल बढ़ा है। आतंक न भी हो , फिर भी कोविड महामारी के बड़े प्रभाव होने चाहिए। इससे पहले जब भी महामारी आई है , वह छोटी अवधियों में यानी महीनों तक भौगोलिक रूप से सीमित रही है। जब बड़े पैमाने पर...

हाल में फेसबुक पर पोस्ट की कुछ कविताएँ

7 नवंबर हिटलर के बारे में हिटलर के बारे में हजार किताबें लिखी गई हैं कला, प्रेम आदि खित्तों में हिटलर की घुसपैठ थी हिटलर ने क्या ग़लत कहा,  ग़लत किया, उसके झूठ, फरेब आदि की अनगिनत व्याख्याएँ हैं कोई था जिसने  जिस दिन हिटलर पहली बार दिखा चौक पर खड़े होकर सबको कहा  जान लो, यह हिटलर है।  ऐसा नहीं कि उसे नज़रअंदाज़ किया गया, ज्यादातर लोग पहले से हिटलर का इंतज़ार कर रहे थे कुछ को मर्सीडीज़-बेज पसंद थी, इसलिए उन्हें  हिटलर पसंद था कुछ को लगता था कि हिटलर के बिना भी हिटलरी राज चल सकता है वे बहस करने लगे कि हिटलर देर तक नहीं दिख सकता किताबें पढ़ते बोर होकर वे पंजे लड़ाते और खुश होते कि उनके पंजे हैं फिर वे हिटलर के विरोध में लेख और किताबें लिखने लगे  कभी हिटलर से कहते कि झूठ मत बोलो सफेद पहना हूँ कहकर गुलाबी पहनते हो ग़लत, बहुत ग़लत बात - अच्छे बच्चे ऐसा नहीं करते कभी कहते कि देखो उधर आग लगी है अरे, झूठा सच कुछ तो बोलो लपटों के रंगों पर कोई श्लोक पढ़ दो इस तरह हिटलर पूरब पच्छिम उत्तर दक्खिन हर दिक् दिखा ऊँची ज़बानों में बहस का सिलसिला चलता चला  हिटलर चला भी गया तो हिट...