Skip to main content

वे सचमुच हक़ीक़ी इश्क में हैं

अक्सर मेरे साथ ऐसा होता है। कविताएँ छपती हैं। जीमेल से कट-पेस्ट करते 
हुए पी डी एफ फाइल से मिलान किए बिना कविताएँ एक दूसरे में गड्ड-मड्ड। 

इस पोस्ट से हाल में 'रेवांत' में प्रकाशित कुछ पुरानी कविताएँ क्रमवार लगा रहा 
हूँ -



वे सुंदर लोग



आज जुलूस में, कल घर से, हर कहीं से


कौन पकड़ा जाता है, कौन छूट जाता है


क्या फ़र्क पड़ता है


मिट्टी से आया मिट्टी में जाएगा


यह सब किस्मत की बात है


इंसान गाय-बकरी खा सकता है तो


इंसान इंसान को क्यों नहीं मार सकता है?




वे सचमुच हक़ीक़ी इश्क में हैं


तय करते हैं कि आदमी मारा जाएगा


शालीनता से काम निपटाते हैं


कोई आदेश देता है, कोई इंतज़ाम करता है


और कोई जल्लाद कहलाता है




उन्हें कभी कोई शक नहीं होता


यह खुदा का करम यह जिम्मेदारी


उनकी फितरत है




हम ग़म ग़लत करते हैं


वे


पीते होंगे तो बच्चों के सामने नहीं


अक्सर शाकाहारी होते हैं


बीवी से बातें करते वक्त उसकी ओर ताकते नहीं हैं


वे सुंदर लोग हैं।




हमलोग उन्हें समझ नहीं आते


कभी कभी झल्लाते हैं


उनकी आँखों में अधिकतर दया का भाव होता है


अपनी ताकत का अहसास होता है उन्हें हर वक्त




हम अचरज में होते हैं कि


सचमुच खर्राटों वाली भरपूर नींद में वे सोते हैं।


वे सुंदर लोग।             (रेवांत - 2017)


Pretty folks



Today it was from a march

Tomorrow it will be from home, from everywhere,

Someone is arrested, someone is released
Who cares, ashes to ashes
It is all in your fate
If man can eat goats and cows
Why can’t they eat humans?

Their love is of a higher order
They decide that a man will be killed
And they do it in a civilized way
Someone gives the orders, another finishes it off
And someone else is the hangman

They have no self-doubt
This responsibility, this divine destiny
is in their nature

We look for melting our sorrows
May be they too drink but not in front of the children
More likely you find them vegetarian
When speaking to their wives they do not look at them
They are pretty folks

They cannot understand us
Sometimes they get upset
More frequently kindness pours out of their eyes
They are always aware of how powerful they are

We wonder
that they sleep in comfort snoring away
Gosh, they are pretty folks.


Comments

Popular posts from this blog

मृत्यु-नाद

('अकार' पत्रिका के ताज़ा अंक में आया आलेख) ' मौत का एक दिन मुअय्यन है / नींद क्यूँ रात भर नहीं आती ' - मिर्ज़ा ग़ालिब ' काल , तुझसे होड़ है मेरी ׃ अपराजित तू— / तुझमें अपराजित मैं वास करूँ। /  इसीलिए तेरे हृदय में समा रहा हूँ ' - शमशेर बहादुर सिंह ; हिन्दी कवि ' मैं जा सकता हूं / जिस किसी सिम्त जा सकता हूं / लेकिन क्यों जाऊं ?’ - शक्ति चट्टोपाध्याय , बांग्ला कवि ' लगता है कि सब ख़त्म हो गया / लगता है कि सूरज छिप गया / दरअसल भोर  हुई है / जब कब्र में क़ैद हो गए  तभी रूह आज़ाद होती है - जलालुद्दीन रूमी हमारी हर सोच जीवन - केंद्रिक है , पर किसी जीव के जन्म लेने पर कवियों - कलाकारों ने जितना सृजन किया है , उससे कहीं ज्यादा काम जीवन के ख़त्म होने पर मिलता है। मृत्यु पर टिप्पणियाँ संस्कृति - सापेक्ष होती हैं , यानी मौत पर हर समाज में औरों से अलग खास नज़रिया होता है। फिर भी इस पर एक स्पष्ट सार्वभौमिक आख्यान है। जीवन की सभी अच्छी बातें तभी होती हैं जब हम जीवित होते हैं। हर जीव का एक दिन मरना तय है , देर - सबेर हम सब को मौत का सामना करना है , और मरने पर हम निष्क्रिय...

फताड़ू के नबारुण

('अकार' के ताज़ा अंक में प्रकाशित) 'अक्सर आलोचक उसमें अनुशासन की कमी की बात करते हैं। अरे सालो, वो फिल्म का ग्रामर बना रहा है। यह ग्रामर सीखो। ... घिनौनी तबाह हो चुकी किसी चीज़ को खूबसूरत नहीं बनाया जा सकता। ... इंसान के प्रति विश्वसनीय होना, ग़रीब के प्रति ईमानदार होना, यह कला की शर्त है। पैसे-वालों के साथ खुशमिज़ाजी से कला नहीं बनती। पोलिटिकली करेक्ट होना दलाली है। I stand with the left wing art, no further left than the heart – वामपंथी आर्ट के साथ हूँ, पर अपने हार्ट (दिल) से ज़्यादा वामी नहीं हूँ। इस सोच को क़ुबूल करना, क़ुबूल करते-करते एक दिन मर जाना - यही कला है। पोलिटिकली करेक्ट और कल्चरली करेक्ट बांगाली बर्बाद हों, उनकी आधुनिकता बर्बाद हो। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, सिवाय अपनी बेड़ियों और पोलिटिकली करेक्ट होने के।' यू-ट्यूब पर ऋत्विक घटक पर नबारुण भट्टाचार्य के व्याख्यान के कई वीडियो में से एक देखते हुए एकबारगी एक किशोर सा कह उठता हूँ - नबारुण! नबारुण! 1 व्याख्यान के अंत में ऋत्विक के साथ अपनी बहस याद करते हुए वह रो पड़ता है और अंजाने ही मैं साथ रोने लगता हू...

 स्त्री-दर्पण

 स्त्री-दर्पण ने फेसबुक में पुरुष कवियों की स्त्री विषयक कविताएं इकट्टी करने की मुहिम चलाई है। इसी सिलसिले में मेरी कविताएँ भी आई हैं। नीचे उनका पोस्ट डाल रहा हूँ।  “पुरुष कवि : स्त्री विषयक कविता” ----------------- मित्रो, पिछले चार साल से आप स्त्री दर्पण की गतिविधियों को देखते आ रहे हैं। आपने देखा होगा कि हमने लेखिकाओं पर केंद्रित कई कार्यक्रम किये और स्त्री विमर्श से संबंधित टिप्पणियां और रचनाएं पेश की लेकिन हमारा यह भी मानना है कि कोई भी स्त्री विमर्श तब तक पूरा नहीं होता जब तक इस लड़ाई में पुरुष शामिल न हों। जब तक पुरुषों द्वारा लिखे गए स्त्री विषयक साहित्य को शामिल न किया जाए हमारी यह लड़ाई अधूरी है, हम जीत नहीं पाएंगे। इस संघर्ष में पुरुषों को बदलना भी है और हमारा साथ देना भी है। हमारा विरोध पितृसत्तात्मक समाज से है न कि पुरुष विशेष से इसलिए अब हम स्त्री दर्पण पर उन पुरुष रचनाकारों की रचनाएं भी पेश करेंगे जिन्होंने अपनी रचनाओं में स्त्रियों की मुक्ति के बारे सोचा है। इस क्रम में हम हिंदी की सभी पीढ़ियों के कवियों की स्त्री विषयक कविताएं आपके सामने पेश करेंगे। हम अपन...