डर
मैं
सोच रहा था कि उमस बढ़ रही है
उसने
कहा कि आपको डर नहीं लगता
मैंने
कहा कि लगता है
उसने
सोचा कि जवाब पूरा नहीं था
तो
मैंने पूछा -
तो।
बढ़ती
उमस में सिर भारी हो रहा था
उसने
विस्तार से बात की -
नहीं,
जैसे
खबर बढ़ी आती है कि
लोग
मारे जाएँगे।
मैंने
कहा -
हाँ।
मैं
उमस के मुखातिब था
यह
तो मैं तब समझा जब उसने निकाला
खंजर
कि
वह मुझसे सवाल कर रहा था।
(रेवांत
2017)
Fear
I
thought that it was getting more humid
He
said don’t you feel afraid
I
said well I do
He
thought that I had not quite replied
Then
I asked – so
My
head was getting stuffy with rising humidity
He
explained -
You
know, we hear
that
people will be killed
I
said – ya
I
was dealing with the humidity
It hit me when he pulled out the knife
That
he was interrogating me.
Comments