Friday, September 06, 2019

अंजान आवाज़ों के पीछे दौड़ता


आखिर में ढाई आखर
अंजान आवाज़ों के पीछे दौड़ता रहा हूँ
एहसासों में गहरे गड़ता जा रहा हूँ
ज़हन में जीवाणुओं का उत्सव बरकरार है
कि जिसे संगीत मानकर चला हूँ
वह चारों ओर बमबारी का नाद है
कौन सा मुल्क है किस मुल्क से लड़ रहा
कौन शख्स किससे किस शहर या गाँव में
हवा बहती है तूफान सी
और पसीना सूखता ही नहीं है

देर तक ढूँढता हूँ सही लफ्ज़
जिस्म में कहीं खदबदाहट गुजरती है
एक-एक नाखून हो उठता है जीवंत
कहीं घंटियाँ बजती हैं
बच्चे रोते हैं कि किलकारियाँ हैं
बदन में कछ फुरफुराता है
अंग-अंग से शाख निकलती है
कुछ ढँका जाता कुछ उजागर होता है
आखिर में बचते हैं ढाई आखर
सिसकियों में खुद से कहता हूँ - प्रेम।     (वागर्थ - 2019)

No comments: