Skip to main content

ऐसी बातें लिखा करो


मिट जाएँ लफ्ज़

ऐसा लिखो कि लोग लड़ें तो बच्चों की तरह लड़ें
आज लड़ें तो कल फिर दोस्त बन जाएँ
लिखो कि फ़र्क देश धर्म के नहीं रहे
खत्म है जंगों का कारोबार
और सिपाहियों की भर्ती हो रही विभाग में जिसका नाम है प्यार

क्यों लिखते हो कि कोई किसी को प्यार करने से रोकता है
लिखो ताज़ा खबर कि खाप पंचों ने कह दिया है
खुले आम प्यार करेंगे नौजवान

कि स्त्रियों का अपमान करने वालों को कानूनी सजा के अलावा
कठिनतम संस्कृत श्लोक रटने पड़ेंगे एक दर्जन

मत लिखो कि बजरंगियों से हो गए दुखी
लिखो कि दंगाई हुक्काम ने रोती माँओं से है माफी माँग ली
और कि अवाम ने उन्हें
तीन जन्मों तक सियासत न करने की सजा दे दी

ऐसी बातें लिखा करो कि
निकल आए हर कट्टरपंथी के अंदर छिपा माइकेल जैक्सन
और पेश करे भँगड़ा नाचन
कि सियासी पार्टियों के मुंडे
ताज़ा कविताएँ पढ़ते हुए रोने लगें पकड़कर कान
और एकजुट होकर गाएँ अजान

ऐसा ही लिखो कि प्यार जो उमड़ता है ज़हन में
बना डाले एक नई दुनिया
मिट जाएँ सरहदें और
स्कूलों में मास्टर लग जाएँ फौज के सिपाही
मिट जाएँ लफ्ज़ हत्या और हत्यारा तुम्हारी कविता से। 
(पहल-2019)

Such Words Must Disappear

Do write that when people fight they must do it like children
They may fight today and become friends again tomorrow
Write that there is no more hostility between religions and Nations
That the war industry has died
And that soldiers are being recruited in a department called Love

Why write that someone prevents others from loving
Do write that the khaap bodies have declared
That young people will publicly display affection

That those who hurt women will in addition to legal penalties
Have to memorise a dozen of most difficult shlokas in Sanskrit

Do not write that you are depressed with the rise of the Right
Do write that the ruling goon has asked for forgiveness from weeping mothers
And that people have sentenced him
To stay away from politics for three lives

Such is what you must write
That Michael Jackson comes out from innards of a fundamentalist
And performs Bhangra dance
That the rowdies of political outfits
Cry out with fingers on their ears while reading new poetry
And they all get together to sing prayers

Write such stuff of love that rises in your mind
That may create a new world
Erasing borders
And that inspires soldiers to get teaching jobs in schools
Such words like killing and killers must disappear from your poems.



Comments

ਲੋਕ ਲੜਨ ਤਾਂ ਬੱਚਿਆਂ ਦੇ ਵਾਂਗੂੰ। ਬਹੁਤ ਹੀ ਖੂਬਸੂਰਤ ਗੱਲ ਹੈ ਜੀ

Popular posts from this blog

फताड़ू के नबारुण

('अकार' के ताज़ा अंक में प्रकाशित) 'अक्सर आलोचक उसमें अनुशासन की कमी की बात करते हैं। अरे सालो, वो फिल्म का ग्रामर बना रहा है। यह ग्रामर सीखो। ... घिनौनी तबाह हो चुकी किसी चीज़ को खूबसूरत नहीं बनाया जा सकता। ... इंसान के प्रति विश्वसनीय होना, ग़रीब के प्रति ईमानदार होना, यह कला की शर्त है। पैसे-वालों के साथ खुशमिज़ाजी से कला नहीं बनती। पोलिटिकली करेक्ट होना दलाली है। I stand with the left wing art, no further left than the heart – वामपंथी आर्ट के साथ हूँ, पर अपने हार्ट (दिल) से ज़्यादा वामी नहीं हूँ। इस सोच को क़ुबूल करना, क़ुबूल करते-करते एक दिन मर जाना - यही कला है। पोलिटिकली करेक्ट और कल्चरली करेक्ट बांगाली बर्बाद हों, उनकी आधुनिकता बर्बाद हो। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, सिवाय अपनी बेड़ियों और पोलिटिकली करेक्ट होने के।' यू-ट्यूब पर ऋत्विक घटक पर नबारुण भट्टाचार्य के व्याख्यान के कई वीडियो में से एक देखते हुए एकबारगी एक किशोर सा कह उठता हूँ - नबारुण! नबारुण! 1 व्याख्यान के अंत में ऋत्विक के साथ अपनी बहस याद करते हुए वह रो पड़ता है और अंजाने ही मैं साथ रोने लगता हू...

मृत्यु-नाद

('अकार' पत्रिका के ताज़ा अंक में आया आलेख) ' मौत का एक दिन मुअय्यन है / नींद क्यूँ रात भर नहीं आती ' - मिर्ज़ा ग़ालिब ' काल , तुझसे होड़ है मेरी ׃ अपराजित तू— / तुझमें अपराजित मैं वास करूँ। /  इसीलिए तेरे हृदय में समा रहा हूँ ' - शमशेर बहादुर सिंह ; हिन्दी कवि ' मैं जा सकता हूं / जिस किसी सिम्त जा सकता हूं / लेकिन क्यों जाऊं ?’ - शक्ति चट्टोपाध्याय , बांग्ला कवि ' लगता है कि सब ख़त्म हो गया / लगता है कि सूरज छिप गया / दरअसल भोर  हुई है / जब कब्र में क़ैद हो गए  तभी रूह आज़ाद होती है - जलालुद्दीन रूमी हमारी हर सोच जीवन - केंद्रिक है , पर किसी जीव के जन्म लेने पर कवियों - कलाकारों ने जितना सृजन किया है , उससे कहीं ज्यादा काम जीवन के ख़त्म होने पर मिलता है। मृत्यु पर टिप्पणियाँ संस्कृति - सापेक्ष होती हैं , यानी मौत पर हर समाज में औरों से अलग खास नज़रिया होता है। फिर भी इस पर एक स्पष्ट सार्वभौमिक आख्यान है। जीवन की सभी अच्छी बातें तभी होती हैं जब हम जीवित होते हैं। हर जीव का एक दिन मरना तय है , देर - सबेर हम सब को मौत का सामना करना है , और मरने पर हम निष्क्रिय...

 स्त्री-दर्पण

 स्त्री-दर्पण ने फेसबुक में पुरुष कवियों की स्त्री विषयक कविताएं इकट्टी करने की मुहिम चलाई है। इसी सिलसिले में मेरी कविताएँ भी आई हैं। नीचे उनका पोस्ट डाल रहा हूँ।  “पुरुष कवि : स्त्री विषयक कविता” ----------------- मित्रो, पिछले चार साल से आप स्त्री दर्पण की गतिविधियों को देखते आ रहे हैं। आपने देखा होगा कि हमने लेखिकाओं पर केंद्रित कई कार्यक्रम किये और स्त्री विमर्श से संबंधित टिप्पणियां और रचनाएं पेश की लेकिन हमारा यह भी मानना है कि कोई भी स्त्री विमर्श तब तक पूरा नहीं होता जब तक इस लड़ाई में पुरुष शामिल न हों। जब तक पुरुषों द्वारा लिखे गए स्त्री विषयक साहित्य को शामिल न किया जाए हमारी यह लड़ाई अधूरी है, हम जीत नहीं पाएंगे। इस संघर्ष में पुरुषों को बदलना भी है और हमारा साथ देना भी है। हमारा विरोध पितृसत्तात्मक समाज से है न कि पुरुष विशेष से इसलिए अब हम स्त्री दर्पण पर उन पुरुष रचनाकारों की रचनाएं भी पेश करेंगे जिन्होंने अपनी रचनाओं में स्त्रियों की मुक्ति के बारे सोचा है। इस क्रम में हम हिंदी की सभी पीढ़ियों के कवियों की स्त्री विषयक कविताएं आपके सामने पेश करेंगे। हम अपन...