Skip to main content

भविष्य के बारे में हम कैसे सोचें



'समयांतर' पत्रिका के जुलाई अंक (10) में प्रकाशित  

आशीष नंदी: ग़फलत-में-सुकून का उल्लास

आशीष लाहिड़ी की बांग्ला निबंधों की किताब 'भद्रलोकि जुक्तिबादेर दक्षिणावर्त  

(भद्रलोक तर्कशीलता का दक्षिण को मुड़ना)' में संकलित लेख 'आशीष नंदी:  

भ्रांति-सुखेर उल्लास' का अनुवाद। लेख के तीन भाग हैं। यहाँ सिर्फ पहला भाग 

पोस्ट कर रहा हूँ। 

अगले भाग अगली पोस्टों में - 

मूल लेखक का परिचय: आशीष लाहिड़ी विज्ञान के इतिहास पर शोध रते हैं 

और कोलकाता के एसियटिक सोसायटी और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय में 

अध्यापन करते रहे हैं। उन्होंने बांग्ला और अंग्रेज़ी में कई किताबें लिखी हैं। वे 

कोलकाता के पावलोव इंस्टिटिउट के सदस्य हैं।


एक

'अभ्यास की सीमाओं में बँधी चेतना के संकीर्ण संकोच' की वजह से कहीं 

अधिकतर बांगाली चिंतकों के ज़ेहनों में जाले तो नहीं पड़ गए? क्या उन्हें 

कायनात जीर्ण दिखती है? ऐसी आशंका कभी-कभी होती है। इसकी एक 

पहचान यह है कि सवाल उठाने की जगह तुरत जवाब ढूँढने में उनका आग्रह 

अधिक है, वह जवाब कैसा भी क्यों न हो। ऐसी समझ आजकल कम दिखती 

है कि यह ज़रूरी है कि सही सवाल उठाया जाए, सही सवाल उठे तो जवाब भी 

किसी न किसी तरीके से ज़रूर मिल जाएगा। 

(पहली पंक्ति में 'अभ्यास की सीमाओं में बँधी चेतना के संकीर्ण संकोच' कथन रवींद्रनाथ ठाकुर की कविता 'नीलमणिलता' से उद्धृत है।)


बांगाली चिंतकों की चेतना की इस जड़ता पर आशीष नंदी जैसे लेखकों ने 

सख्त चोट की। उन्होंने खाकों में बँधे जवाब की तलाश छोड़कर खाका तोड़ते 

सवालों की खोज की। उन्होंने ऐसे कोणों से सवाल उठाए जो व्यवहार की 

सीमाओं में बँधी हमारी चेतना को झटका देते हैं, हमें हिल-डुल कर बैठने को 

मजबूर कर देते हैं। इस नज़रिए से आशीष बाबू की किताब The Savage 

Freud (1995) (जंगली फ्रायड) थोड़े ही वक्त में छोटे-मोटे क्लासिक का 

दर्ज़ा अख्तियार कर चुकी है। इस किताब में वे जिन विषयों को ले आए हैं और 

ज्ञान के कई सारे क्षेत्रों को मिलाकर जिस पद्धति से उन्होंने उन पर चर्चा की है,  

उसकी नवीनता को मानना ही होगा।


समर्पण के पन्ने से ही यह किताब चौंकाती है। तीन प्रसिद्ध भारतीयों को यह 

किताब समर्पित है : विनायक दामोदर सावरकर (1880-1965), दामोदर 

धर्मानंद कोसंबी (1907-1960) और नीरदचंद्र चौधरी (1897-1997)। 

उन्नीसवीं सदी के बीच से 'भारतीय' पहचान को नया स्वरूप देने की जिस 

प्रक्रिया की शुरूआत हुई, नंदी जी के अनुसार ये तीन उस प्रक्रिया के तीन 

पहलुओं के खाँटी प्रतिनिधि हैं। सावरकर हिंदू राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं। वे हिंदुओं 

को और अधिक जंगी, अधिक पौरुषमय, अधिक ठोस और संगठित करना 

चाहते थे। दूसरी ओर कोसंबी 'अनथक तर्कशील' थे। वे और अधिक वैज्ञानिक 

चेतना, अधिक भौतिकतावदी सोच, अधिक इतिहास-बोध से भारतीयों को 

लैस करना चाहते थे। और 'गोरों का बोझ' ढोने के काम में खुद को लगाने वाले 

नीरद बाबू भारत को 'एडवर्ड युग' की आधुनिकता में बाँध रखने के आखिरी 

प्रवक्ता थे। मोटामूटी इन तीन धाराओं में आज के भारतीयों की सोच-समझ 

को ढालकर आशीष बाबू उसकी एक चीरफाड़ करना चाहते हैं। एक ओर इस 

सोच का सजा-सँवरा प्रकाशित रूप है (उनके शब्दों में 'language of‌ 

public‌ life' – सार्वजनिक जीवन की भाषा) और दूसरी ओर अवचेतन में

मौजूद उसका छिपा स्वरूप है (उनके शब्दों में 'secret selves' – छिपे 

आत्म), इन दोनों में द्वंद्व ढूँढ निकालने की कोशिश उन्होंने की है।

नंदी जी ने जिन तीन धाराओं का उल्लेख किया है, उन्हें थोड़ा हटकर, ज़रा 

पारंपरिक ढाँचे में यूँ समझ सकते हैं:
 

1) जंगी हिंदुत्ववादी राष्ट्रवाद, 2) आधुनिक विज्ञानमना तर्कशीलता  

(सिक्योलरिज़्म जिसका हिस्सा है), और
 

3) दलाल संस्कृति। इन तीन धाराओं में हरेक को लेखक ने अपने विश्लेषण 

के औजारों से ध्वस्त करने की कोशिश की है, मकसद यह कि इस ध्वंस-पर्व 

को पार कर आधुनिक भारतीय आत्म-पहचान की कोई एक या एकाधिक राह 

ढूँढी जा सकती है या नहीं, इसकी पड़ताल की जाए; वह राह सँकरी भी हो तो 

उन्हें कोई हर्ज़ नहीं है। आज के हिंदुस्तान में, जिसे वे 'सामान्य ज्ञान की 

संस्कृति (the‌ cultutre‌ of common sense)' कहते हैं, इसके पीछे  

'ज़बर्दस्त तकरीबन वैश्विक-चेतना (dominant quasi-global 

consciousness)' है। चाहे टूटा-फूटा या तोड़ा-मरोड़ा सही, एक ग्लोब 

आज हिंदुस्तानी ज़ेहन की मेज पर सजा रहता है। भारत के आम लोगों को 

लेकर एक के बाद एक जो तर्क-वितर्क सामने आ रहे हैं, वे उस quasi-

global consciousness के ढाँचे में ही सक्रिय हैं। उनके विचार में उस 

तकरीबन वैश्विक-चेतना का बीज-कोश कुछ मूल विचारों के इर्द-गिर्द पनपा 

है: 1) राष्ट्र-राज्य, 2) राष्ट्रवाद, 3) सिक्योलरिज़्म, 4) तरक्की, 5)  

इतिहास, 6) तर्कशीलता और 7) बिल्कुल रूमानी एक 'रीयलपोलिटिक' की 

धारणा जो कि 'विषयवस्तु के नज़रिए से न तो वास्तविकता से मेल खाता है, न 

सही मायने में राजनैतिक' है। उनके विचार में ये धारणाएँ भारतीय राष्ट्र की 

संस्कृति के विविध 'ढाँचे या साँचे' हैं। उनका मकसद यह है कि वे राष्ट्र के इन 

साँचों और ढाँचों से भारतीय जनजीवन को बाहर निकालकर दिखलाएँ कि इन 

सबकी नींव में असल में कुछ 'वर्चस्व की नीतियाँ' काम कर रही हैं। उन्हीं 

नीतियों ने ही इन धारणाओं को राजनैतिक मायनों में बनाए रखा है।

यह बात माननी होगी कि आधे-गोरे मेट्रोपोलिटन भारतीयों की राजनैतिक 

चेतना में कुछ-कुछ अछूत, नितांत चिढ़ पैदा करती समझे जाने वाली बातें 

आज भी ऐसे हिंदुस्तानियों के लिए काफी मायने रखती हैं जो उस चेतना 

टेबिल के बाहर जी रहे हैं। आशीषबाबू इन्हीं हस्तक्षेपों से जन्मी 'भ्रांतियों' पर ही 

चर्चा करते हैं। सिर्फ चर्चा करना कहना कम होगा, क्योंकि दरअसल उनकी यह 

किताब इसी ग़फलत-में-सुकून के उल्लास में रची गई है: 'This book 

celebrates that ability to confuse and exasperate (यह 

किताब भ्रांति और परेशानी पैदा करने की उस क्षमता का जश्न मनाती है)'


इन भ्रांतियों पर चर्चा के लिए उन्होंने भारतीय समाज और संस्कृति के एक 

विशाल क्षेत्र से समस्याओं को चुना है। किताब के सात निबंधों में पहला 1984  

में दो हवाई जहाजों के अपहरण पर है, जिसे खालिस्तानियों ने किया था। दूसरे 

निबंध का विषय रूपकँवर का 'स्वेच्छा' से किया सतीदाह है। तीसरे का विषय 

अंतर्राष्ट्रीय अदालत में युद्ध-अपराधों पर राधाविनोद पाल की अलग राय पर 

है। चौथा किताब का शीर्षक निबंध है - The Savage Freud: The 

first non-western psychlogist and the politics of 

secret selves in colonial countries (जंगली फ्रॉयड: पहला 

गैर-पश्चिमी मनोविश्लेषक और औपनिवेशिक मुल्कों में छिपी 

आत्म-पहचानें), विषय है - फ्रॉयड के विचारों से मेल खाता पर फ्रॉयड से 

आगे जाता गिरीन्द्रशेखर बसु का मनोविश्लेषण सिद्धांत। छठा और सातवाँ 

निबंध दो भारतीय फिल्मों पर हैं; एक का विषय सत्यजित राय है, दूसरे का 

विषय आम 'लोकप्रिय' भारतीय सिनेमा है। तीसरे और चौथे निबंधों को अलग 

कर दें तो बाकी हरेक ऐसी किसी 'घटना' पर रचित है, जिसकी 'लोकमानस'  

में ज़बर्दस्त मौजूदगी है। और इस ज़बर्दस्त मौजूदगी की जड़ में मीडिया नामक  

'सत्ता' के कार्यकलाप हैं। यह मीडिया, खासकर अंग्रेज़ी भाषा में प्रचारित  

'सर्वभारतीय' मीडिया नंदी जी कथित इस तकरीबन वैश्विक चेतना का सबसे 

प्रकट रूप है।

इन निबंधों के अलग-अलग मकसद से और अलग-अलग तरीकों से लिखे 

जाने के बावजूद, इनके संयोजन और संपादन में सोच की विशिष्ट दिशा साफ 

उभर आती है। इसे एक लाइन में यूँ बयाँ कर सकते हैं - अपने भविष्य के बारे 

में हम कैसे सोचें?

वैसे आशीष जी ने बड़ी अच्छी तरह जता दिया है कि वे खुद 1) ग्रामीण भारत 

में पैदा नहीं हुए हैं, 2) गाँधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता नहीं हैं और 3) शहरों 

के भ्रष्टाचार में लिप्त चरित्रहीनता के खिलाफ आंदोलन करने वाले अधीर 

पर्यावरणवादी नहीं हैं। यानी कि ध्यान रहे कि 'आधुनिक' भारतीयों के 'मनन 

टेबिल' पर हाजिर रहकर ही वे अपना बयान पेश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी 

बतलाया है कि इस किताब में शामिल निबंध 'अतीत का ऐतिहासिक 

पुनर्निर्माण नहीं हैं', ये 'इंसान के बहुलतावादी भविष्य के राजनैतिक पूर्वाख्यान 

के हिस्से हैं'। यहाँ बुनियादी सक्रिय दो लफ्ज़ हैं - 'बहुलतावादी भविष्य'


Comments

Popular posts from this blog

फताड़ू के नबारुण

('अकार' के ताज़ा अंक में प्रकाशित) 'अक्सर आलोचक उसमें अनुशासन की कमी की बात करते हैं। अरे सालो, वो फिल्म का ग्रामर बना रहा है। यह ग्रामर सीखो। ... घिनौनी तबाह हो चुकी किसी चीज़ को खूबसूरत नहीं बनाया जा सकता। ... इंसान के प्रति विश्वसनीय होना, ग़रीब के प्रति ईमानदार होना, यह कला की शर्त है। पैसे-वालों के साथ खुशमिज़ाजी से कला नहीं बनती। पोलिटिकली करेक्ट होना दलाली है। I stand with the left wing art, no further left than the heart – वामपंथी आर्ट के साथ हूँ, पर अपने हार्ट (दिल) से ज़्यादा वामी नहीं हूँ। इस सोच को क़ुबूल करना, क़ुबूल करते-करते एक दिन मर जाना - यही कला है। पोलिटिकली करेक्ट और कल्चरली करेक्ट बांगाली बर्बाद हों, उनकी आधुनिकता बर्बाद हो। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, सिवाय अपनी बेड़ियों और पोलिटिकली करेक्ट होने के।' यू-ट्यूब पर ऋत्विक घटक पर नबारुण भट्टाचार्य के व्याख्यान के कई वीडियो में से एक देखते हुए एकबारगी एक किशोर सा कह उठता हूँ - नबारुण! नबारुण! 1 व्याख्यान के अंत में ऋत्विक के साथ अपनी बहस याद करते हुए वह रो पड़ता है और अंजाने ही मैं साथ रोने लगता हू...

मृत्यु-नाद

('अकार' पत्रिका के ताज़ा अंक में आया आलेख) ' मौत का एक दिन मुअय्यन है / नींद क्यूँ रात भर नहीं आती ' - मिर्ज़ा ग़ालिब ' काल , तुझसे होड़ है मेरी ׃ अपराजित तू— / तुझमें अपराजित मैं वास करूँ। /  इसीलिए तेरे हृदय में समा रहा हूँ ' - शमशेर बहादुर सिंह ; हिन्दी कवि ' मैं जा सकता हूं / जिस किसी सिम्त जा सकता हूं / लेकिन क्यों जाऊं ?’ - शक्ति चट्टोपाध्याय , बांग्ला कवि ' लगता है कि सब ख़त्म हो गया / लगता है कि सूरज छिप गया / दरअसल भोर  हुई है / जब कब्र में क़ैद हो गए  तभी रूह आज़ाद होती है - जलालुद्दीन रूमी हमारी हर सोच जीवन - केंद्रिक है , पर किसी जीव के जन्म लेने पर कवियों - कलाकारों ने जितना सृजन किया है , उससे कहीं ज्यादा काम जीवन के ख़त्म होने पर मिलता है। मृत्यु पर टिप्पणियाँ संस्कृति - सापेक्ष होती हैं , यानी मौत पर हर समाज में औरों से अलग खास नज़रिया होता है। फिर भी इस पर एक स्पष्ट सार्वभौमिक आख्यान है। जीवन की सभी अच्छी बातें तभी होती हैं जब हम जीवित होते हैं। हर जीव का एक दिन मरना तय है , देर - सबेर हम सब को मौत का सामना करना है , और मरने पर हम निष्क्रिय...

 स्त्री-दर्पण

 स्त्री-दर्पण ने फेसबुक में पुरुष कवियों की स्त्री विषयक कविताएं इकट्टी करने की मुहिम चलाई है। इसी सिलसिले में मेरी कविताएँ भी आई हैं। नीचे उनका पोस्ट डाल रहा हूँ।  “पुरुष कवि : स्त्री विषयक कविता” ----------------- मित्रो, पिछले चार साल से आप स्त्री दर्पण की गतिविधियों को देखते आ रहे हैं। आपने देखा होगा कि हमने लेखिकाओं पर केंद्रित कई कार्यक्रम किये और स्त्री विमर्श से संबंधित टिप्पणियां और रचनाएं पेश की लेकिन हमारा यह भी मानना है कि कोई भी स्त्री विमर्श तब तक पूरा नहीं होता जब तक इस लड़ाई में पुरुष शामिल न हों। जब तक पुरुषों द्वारा लिखे गए स्त्री विषयक साहित्य को शामिल न किया जाए हमारी यह लड़ाई अधूरी है, हम जीत नहीं पाएंगे। इस संघर्ष में पुरुषों को बदलना भी है और हमारा साथ देना भी है। हमारा विरोध पितृसत्तात्मक समाज से है न कि पुरुष विशेष से इसलिए अब हम स्त्री दर्पण पर उन पुरुष रचनाकारों की रचनाएं भी पेश करेंगे जिन्होंने अपनी रचनाओं में स्त्रियों की मुक्ति के बारे सोचा है। इस क्रम में हम हिंदी की सभी पीढ़ियों के कवियों की स्त्री विषयक कविताएं आपके सामने पेश करेंगे। हम अपन...