Skip to main content

हम जिएँगे कि

आज दैनिक भास्कर के रसरंग में यह आलेख आया है - 


वे हमारे गीत रोकना चाहते हैं


आप डरते हैं? मैं डरता हूँ। मैं बहुत डरता हूँ। मैं अपने लिए और आपके लिए डरता हूँ। इन दिनों हर दूसरे दिन हम आप में से कोई बस इस वजह से गायब हो जाता है कि हमने खूबसूरत दुनिया के सपने देखे हैं; कि हम खूबसूरत हैं; हमारे मन खूबसूरत हैं। खबरें आती हैं कि कोई और मार डाला गया। पानसारे, अभिजित रॉय, सबीन महमूद, लंबी सूची है। अब हम लिखें कि एक लड़की थी जिसे द सेकंड फ्लोर को टी टू एफ कहने का शौक था। उसने फौज और मुल्लाओं की नाक तले कॉफी का ढाबा और किताबों की दूकान चला रखी थी कि आप आएँ तो कहवे की महक पर गुफ्तगू हो, शेरोशायरी हो। वह बहादुर थी। वह हम आप जैसी डरपोक नहीं थी। उसने तमाम धमकियों, चेतावनियों के बावजूद वह काम किए जो उसे सही लगे - इंसान की आज़ादी का परचम बुलंद रखना। एक खूबसूरत इंसान वह चली गई। उसे हमसे छीन लिया गया। दो साफ-शफ्फाक चेहरे के नौजवान आए और उसे गोलियों से भून गए। इसलिए कि उसके सपनों से किसी और को डर लगता था। हम इस अहसास के साथ जीते रहते हैं कि अपना कुछ चला गया, जैसे कि हर दिन खुद का गुजरना सहते रहना है। जैसे कि एक एक कर सारे प्रेम विलीन हो जाएँगे, फिर भी जो गए उन सबको छिपाए हुए खुद के बचे का बचा रहना सहे जाते हैं।

तो क्या सभी भले लोग धरती से उड़ जाएँगे? डरते सिर्फ हम नहीं, हमसे कहीं ज्यादा वे डरते हैं जो चाहते हैं कि हम भाप बन उड़ जाएँ। जब कई लोगों को एक सा डर होने लगे तो वह सामूहिक राजनैतिक औजार बन जाता है। इसी का फायदा उठाकर कहीं पकिस्तान के कठमुल्ले तो कहीं संघ परिवार जैसे गुट सत्ता में आते हैं। सामूहिक गुंडागर्दी के लिए बीमार विचारधारा पर आधारित नेतृत्व, भय में डूबी नुकसानदेह मानसिकता, बड़ी तादाद में लोगों में आहत होने का अहसास और बाकी लोगों की सुन्न पड़ गई संवेदनहीन मानसिक दशा कच्चा माल की तरह है, जिन्हें सही मौकों पर घुला-मिला कर कठमुल्ले अपना दबदबा कायम करने के लिए इस्तेमाल करत हैवे हमारी आप की आवाज़ को ज़िंदा नहीं देखना चाहते। वहाँ बलूचों के पक्ष में कहना मौत को बुलावा है तो यहाँ काश्मीर में दमन के खिलाफ कहना खुद पर हमले को न्यौता है। यह नहीं कि आप कोई मुखालफत कर रहे हैं, बस इतना कि मुद्दे पर बातचीत हो, बहस हो, यह भी उन को मंज़ूर नहीं। बकौल फ़ैज़ निसार मैं तेरी गलियों के अए वतन, कि जहाँ चली है रस्म कि कोई न सर उठा के चले

हो सकता है कि कई भले लोग उदासीन हो थक हार कर बैठ जाएँगे तो कई और इस उम्मीद में कि स्थितियाँ बिगड़ेंगी तो फिर कभी सुधरेंगी भी, सत्ता और गुंडों के साथ हो लेंगे। भले लोग पिटेंगे, तीस्ता सेतलवाड़ों को बार बार धमकियाँ मिलेंगी। हम सोचते रहेंगे कि अगली बारी किस की है।

आर्थिक मंदी और अनिशचितताओं से घिर धरती पर हर जगह डर का माहौल है और इस वजह से चारों ओर दक्षिणपंथी ताकतों का हौसला बढ़ रहा है। फिर भी वे डरते हैं। नाज़िम हिकमत ने पॉल रोबसन को याद करते लिखा था - वे हमारे गीत रोकना चाहते हैं, नीग्रो भाई मेरे, रोबसन। अच्छी बात यह है कि इस संकट को पहचानते हुए भले लोग भी इकट्ठे हो रहे हैं। और अच्छी बात है कि डर है। डरते हुए ही हम बोल उठते हैं - इतना डर चुके, अब उठो, इस डर के खिलाफ कुछ करो। धरती पर हर जगह भले लोग हैं। क्यों न हम सब मिल कर डर क सौदागरों को चुनौती दें। हमारे पास विकल्प नहीं हैं। एक ओर निश्चित विनाश है, भीतर बाहर हर तरह की जंग लड़ाई का खतरा है, दूसरी ओर इकट्ठ आवाज़ उठाने का, बेहतर भविष्य के सपने के लिए पूरी शिद्दत से जुट जाने का विकल्प है। इसलिए अभिजित, पानसारे, सबीन.... वे सब जो हमसे छीन लिए गए, उनको हम अपने अंदर जीते रहेंगे। आज सबीन के लिए हम और रोएँगे नहीं। हम अपने अंदर से और खूबसूरत सबीन ढूँढेंगे। हत्यारे आएँ - वे और कितनों को मार लेंगे। वे गोलियाँ चलाते रहें, हममें से किसी और सबीन का जिस्म खाक होता रहेगा, पर उसकी खूबसूरती उनके लिए हौव्वा बन कायम रहेगी। हम डरेंगे कि हमें ज़िंदा रहना है पर वे जितने सबीन, जितने अभिजित को छीनेंगे, हम उतने ही और फौलादी बनते जाएँगे। हम जिएँगे कि हमें उन सपनों को साकार करना है जो सबीन के सपने थे।




Comments

Popular posts from this blog

फताड़ू के नबारुण

- 'अकार' के ताज़ा अंक में प्रकाशित 'अक्सर आलोचक उसमें अनुशासन की कमी की बात करते हैं। अरे सालो, वो फिल्म का ग्रामर बना रहा है। यह ग्रामर सीखो। ... घिनौनी तबाह हो चुकी किसी चीज़ को खूबसूरत नहीं बनाया जा सकता। ... इंसान के प्रति विश्वसनीय होना, ग़रीब के प्रति ईमानदार होना, यह कला की शर्त है। पैसे-वालों के साथ खुशमिज़ाजी से कला नहीं बनती। पोलिटिकली करेक्ट होना दलाली है। I stand with the left wing art, no further left than the heart – वामपंथी आर्ट के साथ हूँ, पर अपने हार्ट (दिल) से ज़्यादा वामी नहीं हूँ। इस सोच को क़ुबूल करना, क़ुबूल करते-करते एक दिन मर जाना - यही कला है। पोलिटिकली करेक्ट और कल्चरली करेक्ट बांगाली बर्बाद हों, उनकी आधुनिकता बर्बाद हो। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, सिवाय अपनी बेड़ियों और पोलिटिकली करेक्ट होने के।' यू-ट्यूब पर ऋत्विक घटक पर नबारुण भट्टाचार्य के व्याख्यान के कई वीडियो में से एक देखते हुए एकबारगी एक किशोर सा कह उठता हूँ - नबारुण! नबारुण! 1 व्याख्यान के अंत में ऋत्विक के साथ अपनी बहस याद करते हुए वह रो पड़ता है और अंजाने ही मैं साथ रोने लगता हू...

मृत्यु-नाद

('अकार' पत्रिका के ताज़ा अंक में आया आलेख) ' मौत का एक दिन मुअय्यन है / नींद क्यूँ रात भर नहीं आती ' - मिर्ज़ा ग़ालिब ' काल , तुझसे होड़ है मेरी ׃ अपराजित तू— / तुझमें अपराजित मैं वास करूँ। /  इसीलिए तेरे हृदय में समा रहा हूँ ' - शमशेर बहादुर सिंह ; हिन्दी कवि ' मैं जा सकता हूं / जिस किसी सिम्त जा सकता हूं / लेकिन क्यों जाऊं ?’ - शक्ति चट्टोपाध्याय , बांग्ला कवि ' लगता है कि सब ख़त्म हो गया / लगता है कि सूरज छिप गया / दरअसल भोर  हुई है / जब कब्र में क़ैद हो गए  तभी रूह आज़ाद होती है - जलालुद्दीन रूमी हमारी हर सोच जीवन - केंद्रिक है , पर किसी जीव के जन्म लेने पर कवियों - कलाकारों ने जितना सृजन किया है , उससे कहीं ज्यादा काम जीवन के ख़त्म होने पर मिलता है। मृत्यु पर टिप्पणियाँ संस्कृति - सापेक्ष होती हैं , यानी मौत पर हर समाज में औरों से अलग खास नज़रिया होता है। फिर भी इस पर एक स्पष्ट सार्वभौमिक आख्यान है। जीवन की सभी अच्छी बातें तभी होती हैं जब हम जीवित होते हैं। हर जीव का एक दिन मरना तय है , देर - सबेर हम सब को मौत का सामना करना है , और मरने पर हम निष्क्रिय...

मुझे अरुंधती से ईर्ष्या है

मैं उन करोड़ों लोगों में से हूँ, जो इस वक़्त अरुंधती के साथ हैं. ये सभी लोग अरुंधती के साथ जेल जाने की हिम्मत नहीं रखते, मैं भी डरपोक हूँ. पर इस वक़्त मैं अरुंधती का साथ देने के लिए जेल जाने को भी तैयार हूँ. अरुंधती ने जो कहा है वह हम उन सब लोगों की तरफ से कहा है, जो निरंतर हो रहे अन्याय को सह नहीं सकते. देशभक्ति के नाम पर मुल्क के गरीबों के खून पसीने को कश्मीरियों के दमन के लिए बहा देना नाजायज है और यह कभी भी जायज नहीं हो सकता. कश्मीर पर सोचते हुए हम लोग राष्ट्रवाद के मुहावरों में फंसे रह जाते हैं. जब इसी बीच लोग मर रहे हैं, कश्मीरी मर रहे हैं, हिन्दुस्तानी मर रहे हैं. करोड़ों करोड़ों रुपए तबाह हो रहे हैं. किसलिए, सिर्फ एक नफरत का समंदर इकठ्ठा करने के लिए. यह सही है कि हमें इस बात की चिंता है की आज़ाद कश्मीर का स्वरुप कैसा होगा और हमारी और पकिस्तान की हुकूमतों जैसी ही सरकार आगे आजादी के बाद उनकी भी हो तो आज से कोई बेहतर स्थिति कश्मीरियों की तब होगी यह नहीं कहा जा सकता. पर अगर यह उनके लिए एक ऐतिहासिक गलती साबित होती है तो इस गलती को करने का अधिकार उनको है. जिनको यह द...