Wednesday, May 16, 2007

अभी तक किसी को मारा नहीं है.

एम एस यू बडोदरा में बवाल मचा है. क्यों? भई बी जे पी का राज है. नरेंद्र मिल्सोविच मोदी की दुनिया है.
हमला कलाकारों पर है. अभी तक किसी को मारा नहीं है.
कला संकाय के डीन सस्पेंड हो गए हैं. क्यों? उसने एक छात्र की प्रदर्शनी रुकवाने का विरोध किया. इसलिए.

7 comments:

ढाईआखर said...

लालटू जी, हां हमें शुक्रगुजार होना चाहिए।
नासिरूद्दीन

www.dhaiakhar.blogspot.com

Anonymous said...

अभी पंजाब में किस मिल्सोविच का राज है?

Anonymous said...

भैये स्टालिन के बाप के राज में प्रेस जला दी गई...क्या करूणानिधि बीजेपी का आदमी है?

Nageshvar नागेश्वर said...

देखिये जी, कलाकार माने क्या यह होता है कि वह हरिश्चद्र होते हैं या आम आदमी से ज्यादा अधिकार उनके होते हैं? आप सारी अपने मन माफिक हुकूमतों को गिना सकते हैं जहां सुख चैन है - किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होता.

Unknown said...

लाल्टू जी ये "अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता" वाले ऐसे ही जूते खाने लायक हैं, इनके लिये अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता मतलब हिन्दुओं के देवताओं की नग्न तस्वीरें बनाना, वन्देमातरम, सरस्वती वन्दना का विरोध करना आदि है, इन्हें तो अभी अभी ही मारना शुरु किया है, ऐसे लोग अभी और-और पिटेंगे..

Anonymous said...
This comment has been removed by a blog administrator.
Anonymous said...
This comment has been removed by a blog administrator.