फरिश्तों से कह दो
वे अब न आएँ
वे तुम्हारा हाथ नहीं थाम पाएँगे
मैंने सारी धरती पर काँटेदार बाड़े लगा दिए हैं
हर प्रवेशद्वार पर नुकीले त्रिशूल लिए खड़े हैं
चिलम सी धधकती आँखों वाले प्रहरी
चाँद को रोक दिया है मैंने
हर रात अब अमावस की रात होगी
कोई जादू, ताबीज़, मंत्र-तंत्र काम नहीं आएगा
कापालिक रक्तपिपासु मेरे साथ हैं
सभी मठों पर कब्जा है
मेरे अवधूतों का
हर धाम ख़ून की आरती चढ़ाई जाती है मेरे आका को।
Send a word to the angels
They must not visit any more
They will not be able to hold your hand
I have put a barbed fence all around the Earth
Sentries with glowing pot like eyes
Guard every entrance with pointed tridents
I have stopped the moon
It will be a new moon every night now
No magic, amulets, tantra or spells will work
The bloodthristy skull-carriers are with me
The ascetics I own rule all monasteries
My master is worshipped in each of them
With blood servings.
वे अब न आएँ
वे तुम्हारा हाथ नहीं थाम पाएँगे
मैंने सारी धरती पर काँटेदार बाड़े लगा दिए हैं
हर प्रवेशद्वार पर नुकीले त्रिशूल लिए खड़े हैं
चिलम सी धधकती आँखों वाले प्रहरी
चाँद को रोक दिया है मैंने
हर रात अब अमावस की रात होगी
कोई जादू, ताबीज़, मंत्र-तंत्र काम नहीं आएगा
कापालिक रक्तपिपासु मेरे साथ हैं
सभी मठों पर कब्जा है
मेरे अवधूतों का
हर धाम ख़ून की आरती चढ़ाई जाती है मेरे आका को।
Send a word to the angels
They must not visit any more
They will not be able to hold your hand
I have put a barbed fence all around the Earth
Sentries with glowing pot like eyes
Guard every entrance with pointed tridents
I have stopped the moon
It will be a new moon every night now
No magic, amulets, tantra or spells will work
The bloodthristy skull-carriers are with me
The ascetics I own rule all monasteries
My master is worshipped in each of them
With blood servings.
Comments