Skip to main content

12. अनुचर हूँ मैं उस का

कुछ नाम मुझे याद आते हैं
 

आखिर मैं वहीं पैदा हुआ
 

गलियों मैदानों में खेला
 

दूकान में काम किया

 

नाम याद आते हैं अचानक
 

कभी गहरी नींद से झकझोरते से
 

सच कि कभी-कभी पसीना आता है उन के याद आने पर
 

जिन्हें आग, रासायनिक या ऐसे तरीकों से
 

धरती से किसी और लोक में भेजा गया

 

कभी-कभी बू साथ आती है
 

जैसे कोई नाम नहीं, एक जलता हुआ शरीर है
 

और हाँ, कभी कोई स्त्री या बच्चा भी होता है
 

एक नाम अक्सर नींद से जगाते मुझे
 

कह जाता है मैं इतिहास हूँ

 

आखिर वह क्या कहना चाहता है
 

नाम इतिहास कैसे हो सकता है
 

शायद इसी दिक्कत से
 

नाम बदलता रहता है
 

हालाँकि उसका कहा कि मैं इतिहास हूँ
 

नहीं बदलता है

 

विदेशी नाम कम डराएँगे ऐसा मैं सोचता था
 

आखिर 'उएबर आलेस' का नारा हम भी लगाते रहे हैं
 

पर विदेशी गड्डमड्ड हो जाते हैं देशी नामों के साथ
 

कभी-कभी तो किसी अनजान भाषा में
 

बड़बड़ाता नींद से उठ पड़ता हूँ

 

बेकार मुझे ऐसे नाम याद दिलाते हो
 

जो रोते चीखते हैं
 

सपनों में डरता हूँ तो क्या
 

जागता तो कब का नहीं रहा
 

अनुचर हूँ मैं उसी का
 

जो हर रंग को घने स्याह में बदल देता है।
 

A few names remain in my memory
 

After all I was born there
 

I played in the lanes and the parks
 

I worked in the shops

 

Names come to me all of a sudden
 

Sometimes shaking me out of deep slumber
 

Indeed I sweat when I remember them
 

Those who were sent to a world away from this Earth
 

By fire, chemicals or similar means

 

Sometimes a stink comes along
 

Not a mere name, a body on fire
 

And yes, occasionally there is a woman or a child
 

Often one wakes me up from sleep
 

And tells me that her name is history

 

What is it that she really wants to tell me
 

How can a name be history
 

Perhaps this paradox is why
 

The name keeps changing
 

Though the words that it is history
 

Do not change ever

 

I used to think that names with foreign words are less fearsome
 

After all, we too have been screaming ‘Über Alles’
 

But the foreign words get mixed up with the native ones
 

Sometimes it is some pigeon tongue altogether
 

That I rattle out as I wake up

 

Why do you remind me of names
 

That cry and scream
 

So what if I have scary dreams
 

It's been a while that I was awake

 

I follow that special one
 

Who transforms all colours into deep gloom.

Comments

Popular posts from this blog

मृत्यु-नाद

('अकार' पत्रिका के ताज़ा अंक में आया आलेख) ' मौत का एक दिन मुअय्यन है / नींद क्यूँ रात भर नहीं आती ' - मिर्ज़ा ग़ालिब ' काल , तुझसे होड़ है मेरी ׃ अपराजित तू— / तुझमें अपराजित मैं वास करूँ। /  इसीलिए तेरे हृदय में समा रहा हूँ ' - शमशेर बहादुर सिंह ; हिन्दी कवि ' मैं जा सकता हूं / जिस किसी सिम्त जा सकता हूं / लेकिन क्यों जाऊं ?’ - शक्ति चट्टोपाध्याय , बांग्ला कवि ' लगता है कि सब ख़त्म हो गया / लगता है कि सूरज छिप गया / दरअसल भोर  हुई है / जब कब्र में क़ैद हो गए  तभी रूह आज़ाद होती है - जलालुद्दीन रूमी हमारी हर सोच जीवन - केंद्रिक है , पर किसी जीव के जन्म लेने पर कवियों - कलाकारों ने जितना सृजन किया है , उससे कहीं ज्यादा काम जीवन के ख़त्म होने पर मिलता है। मृत्यु पर टिप्पणियाँ संस्कृति - सापेक्ष होती हैं , यानी मौत पर हर समाज में औरों से अलग खास नज़रिया होता है। फिर भी इस पर एक स्पष्ट सार्वभौमिक आख्यान है। जीवन की सभी अच्छी बातें तभी होती हैं जब हम जीवित होते हैं। हर जीव का एक दिन मरना तय है , देर - सबेर हम सब को मौत का सामना करना है , और मरने पर हम निष्क्रिय...

फताड़ू के नबारुण

('अकार' के ताज़ा अंक में प्रकाशित) 'अक्सर आलोचक उसमें अनुशासन की कमी की बात करते हैं। अरे सालो, वो फिल्म का ग्रामर बना रहा है। यह ग्रामर सीखो। ... घिनौनी तबाह हो चुकी किसी चीज़ को खूबसूरत नहीं बनाया जा सकता। ... इंसान के प्रति विश्वसनीय होना, ग़रीब के प्रति ईमानदार होना, यह कला की शर्त है। पैसे-वालों के साथ खुशमिज़ाजी से कला नहीं बनती। पोलिटिकली करेक्ट होना दलाली है। I stand with the left wing art, no further left than the heart – वामपंथी आर्ट के साथ हूँ, पर अपने हार्ट (दिल) से ज़्यादा वामी नहीं हूँ। इस सोच को क़ुबूल करना, क़ुबूल करते-करते एक दिन मर जाना - यही कला है। पोलिटिकली करेक्ट और कल्चरली करेक्ट बांगाली बर्बाद हों, उनकी आधुनिकता बर्बाद हो। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, सिवाय अपनी बेड़ियों और पोलिटिकली करेक्ट होने के।' यू-ट्यूब पर ऋत्विक घटक पर नबारुण भट्टाचार्य के व्याख्यान के कई वीडियो में से एक देखते हुए एकबारगी एक किशोर सा कह उठता हूँ - नबारुण! नबारुण! 1 व्याख्यान के अंत में ऋत्विक के साथ अपनी बहस याद करते हुए वह रो पड़ता है और अंजाने ही मैं साथ रोने लगता हू...

 स्त्री-दर्पण

 स्त्री-दर्पण ने फेसबुक में पुरुष कवियों की स्त्री विषयक कविताएं इकट्टी करने की मुहिम चलाई है। इसी सिलसिले में मेरी कविताएँ भी आई हैं। नीचे उनका पोस्ट डाल रहा हूँ।  “पुरुष कवि : स्त्री विषयक कविता” ----------------- मित्रो, पिछले चार साल से आप स्त्री दर्पण की गतिविधियों को देखते आ रहे हैं। आपने देखा होगा कि हमने लेखिकाओं पर केंद्रित कई कार्यक्रम किये और स्त्री विमर्श से संबंधित टिप्पणियां और रचनाएं पेश की लेकिन हमारा यह भी मानना है कि कोई भी स्त्री विमर्श तब तक पूरा नहीं होता जब तक इस लड़ाई में पुरुष शामिल न हों। जब तक पुरुषों द्वारा लिखे गए स्त्री विषयक साहित्य को शामिल न किया जाए हमारी यह लड़ाई अधूरी है, हम जीत नहीं पाएंगे। इस संघर्ष में पुरुषों को बदलना भी है और हमारा साथ देना भी है। हमारा विरोध पितृसत्तात्मक समाज से है न कि पुरुष विशेष से इसलिए अब हम स्त्री दर्पण पर उन पुरुष रचनाकारों की रचनाएं भी पेश करेंगे जिन्होंने अपनी रचनाओं में स्त्रियों की मुक्ति के बारे सोचा है। इस क्रम में हम हिंदी की सभी पीढ़ियों के कवियों की स्त्री विषयक कविताएं आपके सामने पेश करेंगे। हम अपन...