Skip to main content

10. जलाने को एक ही धरती क्यों


मेरी योजना इस धरती को एक आग का गोला बनाने की है

मरता हुआ ग्रह धधकता हुआ

आग आग हर ओर आग हो

कि कायनात के कोनों से दिखे


मेरी साँसों से निकले तेजाब की बू

भस्म करती जाए दरख्त-दर-दरख्त

घास-पात पानी के सोते सूख जाएँ

जलते हुए काँपें चर-अचर

जैसे बर्फानी तूफानों से गुज़र रहे हों


और मैं लंबी आरामकुर्सीनुमा उड़नखटोले में सैर करूँ

देखता यह कला-उन्माद

बीच-बीच में फेंकता खंजर

बेंधता किसी हतवाक् मानुष को

अमात्य हँसते-हँसते पागल होता

जैसे कोई निरंतर हो गुदगुदाता


दूर से भी हर कोई

देख लेता हमारे दाँत

आग की लपटों में

सतरंगी चमक से भी आगे

न दिखने वाले रंगों में चमक रहे दाँत


खालीपन मेरे अंदर कचोटता

कि जलाने को एक ही धरती क्यों है

पेट में आवाज़ें गुड़गुड़ातीं

बाक़ी कायनात को निगलने का वर मुझे क्यों नहीं मिला

गुरु-गंभीर खुले दाँत गुज़रता

वायुमंडल की ऊपरी सतह पर मैं योग-शिविर करता। 
 

I plan to transform this planet into a fireball

A dying planet glowing

Fire, fire everywhere

Visible from the horizons of the universe


I shall exhale acid vapours

That will destroy every tree

All vegetations, all sources of water must dry away

Burning life and inanimate shivering

As if engulfed in a snowstorm


And I will roam the skies in a flying easychair

Watching this frenzy of artworks

Every once in a while throwing a dagger

Targeting a surprised human

My counselor losing his head laughing crazy

As if tickled incessantly


Even from a distance

one can see our fangs

In the flames of fire

Fangs shining in invisible colours

Beyond the spectrum of visible seven


Emptiness pinching me from within

Why is there only one Earth to burn

My stomach rumbles

Why am I not empowered to swallow the rest of the universe


With pensive looks I roam across

The upper atmosphere in my Yoga postures.

Comments

Popular posts from this blog

फताड़ू के नबारुण

('अकार' के ताज़ा अंक में प्रकाशित) 'अक्सर आलोचक उसमें अनुशासन की कमी की बात करते हैं। अरे सालो, वो फिल्म का ग्रामर बना रहा है। यह ग्रामर सीखो। ... घिनौनी तबाह हो चुकी किसी चीज़ को खूबसूरत नहीं बनाया जा सकता। ... इंसान के प्रति विश्वसनीय होना, ग़रीब के प्रति ईमानदार होना, यह कला की शर्त है। पैसे-वालों के साथ खुशमिज़ाजी से कला नहीं बनती। पोलिटिकली करेक्ट होना दलाली है। I stand with the left wing art, no further left than the heart – वामपंथी आर्ट के साथ हूँ, पर अपने हार्ट (दिल) से ज़्यादा वामी नहीं हूँ। इस सोच को क़ुबूल करना, क़ुबूल करते-करते एक दिन मर जाना - यही कला है। पोलिटिकली करेक्ट और कल्चरली करेक्ट बांगाली बर्बाद हों, उनकी आधुनिकता बर्बाद हो। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, सिवाय अपनी बेड़ियों और पोलिटिकली करेक्ट होने के।' यू-ट्यूब पर ऋत्विक घटक पर नबारुण भट्टाचार्य के व्याख्यान के कई वीडियो में से एक देखते हुए एकबारगी एक किशोर सा कह उठता हूँ - नबारुण! नबारुण! 1 व्याख्यान के अंत में ऋत्विक के साथ अपनी बहस याद करते हुए वह रो पड़ता है और अंजाने ही मैं साथ रोने लगता हू...

मृत्यु-नाद

('अकार' पत्रिका के ताज़ा अंक में आया आलेख) ' मौत का एक दिन मुअय्यन है / नींद क्यूँ रात भर नहीं आती ' - मिर्ज़ा ग़ालिब ' काल , तुझसे होड़ है मेरी ׃ अपराजित तू— / तुझमें अपराजित मैं वास करूँ। /  इसीलिए तेरे हृदय में समा रहा हूँ ' - शमशेर बहादुर सिंह ; हिन्दी कवि ' मैं जा सकता हूं / जिस किसी सिम्त जा सकता हूं / लेकिन क्यों जाऊं ?’ - शक्ति चट्टोपाध्याय , बांग्ला कवि ' लगता है कि सब ख़त्म हो गया / लगता है कि सूरज छिप गया / दरअसल भोर  हुई है / जब कब्र में क़ैद हो गए  तभी रूह आज़ाद होती है - जलालुद्दीन रूमी हमारी हर सोच जीवन - केंद्रिक है , पर किसी जीव के जन्म लेने पर कवियों - कलाकारों ने जितना सृजन किया है , उससे कहीं ज्यादा काम जीवन के ख़त्म होने पर मिलता है। मृत्यु पर टिप्पणियाँ संस्कृति - सापेक्ष होती हैं , यानी मौत पर हर समाज में औरों से अलग खास नज़रिया होता है। फिर भी इस पर एक स्पष्ट सार्वभौमिक आख्यान है। जीवन की सभी अच्छी बातें तभी होती हैं जब हम जीवित होते हैं। हर जीव का एक दिन मरना तय है , देर - सबेर हम सब को मौत का सामना करना है , और मरने पर हम निष्क्रिय...

 स्त्री-दर्पण

 स्त्री-दर्पण ने फेसबुक में पुरुष कवियों की स्त्री विषयक कविताएं इकट्टी करने की मुहिम चलाई है। इसी सिलसिले में मेरी कविताएँ भी आई हैं। नीचे उनका पोस्ट डाल रहा हूँ।  “पुरुष कवि : स्त्री विषयक कविता” ----------------- मित्रो, पिछले चार साल से आप स्त्री दर्पण की गतिविधियों को देखते आ रहे हैं। आपने देखा होगा कि हमने लेखिकाओं पर केंद्रित कई कार्यक्रम किये और स्त्री विमर्श से संबंधित टिप्पणियां और रचनाएं पेश की लेकिन हमारा यह भी मानना है कि कोई भी स्त्री विमर्श तब तक पूरा नहीं होता जब तक इस लड़ाई में पुरुष शामिल न हों। जब तक पुरुषों द्वारा लिखे गए स्त्री विषयक साहित्य को शामिल न किया जाए हमारी यह लड़ाई अधूरी है, हम जीत नहीं पाएंगे। इस संघर्ष में पुरुषों को बदलना भी है और हमारा साथ देना भी है। हमारा विरोध पितृसत्तात्मक समाज से है न कि पुरुष विशेष से इसलिए अब हम स्त्री दर्पण पर उन पुरुष रचनाकारों की रचनाएं भी पेश करेंगे जिन्होंने अपनी रचनाओं में स्त्रियों की मुक्ति के बारे सोचा है। इस क्रम में हम हिंदी की सभी पीढ़ियों के कवियों की स्त्री विषयक कविताएं आपके सामने पेश करेंगे। हम अपन...