Skip to main content

हरदा हरदू हृदयनगर

हरदा के बारे में प्रोफ़ेसर श्यामसुंदर दूबे का कहना है कि यह नाम हरदू पेड़ से आया हो सकता है. हो सकता है कि कभी इस क्षेत्र में बहुत सारे हरदू पेड़ रहे हों. मैंने नेट पर शब्दकोष ढूँढा तो पाया:
हरदू, पुं० [देश०] एक प्रकार का बड़ा पेड़ जिसकी लकड़ी बहुत मजबूत और पीले रंग की होती है। इस लकड़ी से बंदूक के कुंदे, कंधियाँ और नावें बनती हैं।
इन दिनों कुछ लोग हरदा को हृदयनगर बनाने की धुन में लगे हैं.

मैं बड़े शहर का बदतमीज़ - हरदा से यह सोचते हुए लौटा कि मैंने तो उनको कुछ नहीं दिया पर वहां से दो शाल, दो नारियल, दो कमीज़ और दो पायजामे के कपड़े लेकर लौटा हूँ. प्रेमशंकर रघुवंशी जी ने अपनी पुस्तक और दो पत्रिकाएं थमाईं वो अलग.

चलो मजाक छोड़ें - हरदा में जो प्यार लोगों से मिला उससे तो वाकई उसे हृदयनगर कहने का मन करता है.
औपचारिक रूप से मैं स्वर्गीय एन पी चौबे के पुत्र गणेश चौबे द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बोलने गया था. युवा मित्र कवि धर्मेन्द्र पारे जिसने कोरकू जनजाति पर अद्भुत काम किया है, का आग्रह भी था. दो दिन किस तरह बीते पता ही नहीं चला. सोमवार को रात को हैदराबाद घर लौटा तो मन ही मन रो रहा था - लगा जैसे बहुत प्रिय जनों को छोड़ कर कहाँ आ भटका.

मैं हरदा इक्कीस साल बाद गया था. लोगों ने मुझे सर पर चढ़ा कर रखा. जिनको युवावस्था में देखा था सब बड़े हो गए हैं. काम धंधों में लगे हैं. एकलव्य का दफ्तर छोटा हो गया है और वहां शिक्षा में शोध के कार्य में अभी भी युवा साथी लगे हुए हैं. वहां जाकर एकबार फिर लगा कि यह देश बस इन समर्पित लोगों के बल पर चल रहा है. हजार दो हजार महीने की तनखाह पर काम कर रहे लोग. कल्पना से अधिक समर्पित अध्यापक. और मुल्क है कि कश्मीर को दबाने में दिन के सवा सौ करोड़ खर्च कर रहा है.

मेरा मन तो करता है कि इस पर पूरी किताब लिखूं. शायद कभी लिखूं. फिलहाल प्रेमशंकर रघुवंशी की एक कविता पेस्ट कर रहा हूँ.

सपनों में सतपुड़ा / प्रेमशंकर रघुवंशी


मुझको अब भी सपनों में सतपुड़ा बुलाता है।
सघन वनों, शिखरों से ऊँची टेर लगाता है।।

कहता है जब तुम आते थे, उत्सव लगता था
तुम्हें देख गौरव से मेरा, भाल चमकता था
उसका मेरा पिता-पुत्र-सा, गहरा नाता है।।

कभी नाम लेकर पुकारता, कभी इशारों से
कभी ढेर संदेश पठाता, मुखर कछारों से
मेरी पदचापें सुनने को, कान लगाता है।।

गुइयों के संग जब भी मैं, जंगल में जाता था
भर-भर दोने शहद, करोंदी, रेनी लाता था
आज वही इन उपहारों की, याद दिलाता है।।

एक बार तो सपने में वो, इतना रोया था
अपनी क्षत विक्षत हालत में, खोया-खोया था
वह सपना चाहे जब मेरा, दिल दहलाता है।।

भूखे मिले पहाड़ी झरने, मन भर आया है
बोले पर्वत और हमारी सूखी काया है
अब तो बनवारी ही वन का तन कटवाता है।।

प्रेमशंकर रघुवंशी बड़े कवि हैं. पर हरदा जैसे छोटे शहर में होने के कारण उनको वह जगह नहीं मिली है जो मिलनी चाहिए. इसी तरह गाँव के निर्गुण पद या कबीर गाने वाले लोगों को कौन जानता है. ये लोग वेबसाईट बना कर आपस में झगड़ नहीं सकते. शोभा नाम की दो महिलायें जो जीवन में संघर्ष का अद्भुत मिसाल हैं, उनके बारे में नेट में नहीं मिलेगा, ये वे लोग हैं जिन्होंने हिन्दुस्तान को ज़िंदा रखा है.

कभी तो मुझे रुकना ही पडेगा. ज्ञानेश ने जिस तरह मेरी देखभाल की उसके कई खामियाजे मुझे चुकाने हैं :-) . किसी वक़्त स्थानीय पत्रकार दीवान दीपक के लिए कुछ कटिंग एज वैज्ञानिक जानकारी हिन्दी में लिख कर भेजनी है. और गौशाला चलाने वाले अनूप जैन के दिए कपड़ों को कभी दरजी के पास ले जाना है. हरदा मेरे जेहन में बसा था और रहेगा, जल्दी इससे मुक्त नहीं हो पाऊंगा.
***************

आज भूतपूर्व नौ सेना प्रमुख ऐडमिरल रामदास हमारे संस्थान में काश्मीर पर बोलने आये. एकाधिक तमगों और उच्चतम राष्ट्रीय पुरस्कारों से आभूषित इस शांति योद्धा ने अपनी काश्मीर यात्रा के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर आम नागरिकों पर हो रहे जुल्मों के बारे में जो बतलाया वह रोंगटे खड़े करने वाला था. झूठ पर अपना कारोबार चलाने वाली दक्षिण पंथी ब्रिगेड ने सवाल जवाब के दौरान खूब कोशिश की कि लोगों को बोलने ना दिया जाए, पर उनकी चली ख़ास नहीं. मुझे यह भी समझ में आया कि भारतीय अर्ध सैनिक बलों के पक्ष में सफाई देने वाले सफेद झूठ बोलने वाले हैं. पता तो पहले भी था, फिर भी मनुष्यता पर विश्वास करते हुए और लोकतांत्रिक सोच के दबाव में अक्सर इन पाखंडियों से बातचीत करने की गलती कर बैठता हूँ. भाषण के दौरान टोकते हुए पूछा गया एक निहायत ही बदतमीज़ सवाल यह था कि भूतपूर्व नौ सेना प्रमुख किस आधार पर कह रहे हैं कि पुलिस बैरक में वापिस चली जाये तो बाहरी दुश्मनों से कोई ख़तरा नहीं है. उनको बतलाना पड़ा कि वे चौवालीस साल से ऊपर सेना में काम कर चुके हैं और एकाधिक युद्ध लड़ चुके हैं.

Comments

iqbal abhimanyu said…
सतपुड़ा वाली कविता जबरदस्त है..

Popular posts from this blog

मृत्यु-नाद

('अकार' पत्रिका के ताज़ा अंक में आया आलेख) ' मौत का एक दिन मुअय्यन है / नींद क्यूँ रात भर नहीं आती ' - मिर्ज़ा ग़ालिब ' काल , तुझसे होड़ है मेरी ׃ अपराजित तू— / तुझमें अपराजित मैं वास करूँ। /  इसीलिए तेरे हृदय में समा रहा हूँ ' - शमशेर बहादुर सिंह ; हिन्दी कवि ' मैं जा सकता हूं / जिस किसी सिम्त जा सकता हूं / लेकिन क्यों जाऊं ?’ - शक्ति चट्टोपाध्याय , बांग्ला कवि ' लगता है कि सब ख़त्म हो गया / लगता है कि सूरज छिप गया / दरअसल भोर  हुई है / जब कब्र में क़ैद हो गए  तभी रूह आज़ाद होती है - जलालुद्दीन रूमी हमारी हर सोच जीवन - केंद्रिक है , पर किसी जीव के जन्म लेने पर कवियों - कलाकारों ने जितना सृजन किया है , उससे कहीं ज्यादा काम जीवन के ख़त्म होने पर मिलता है। मृत्यु पर टिप्पणियाँ संस्कृति - सापेक्ष होती हैं , यानी मौत पर हर समाज में औरों से अलग खास नज़रिया होता है। फिर भी इस पर एक स्पष्ट सार्वभौमिक आख्यान है। जीवन की सभी अच्छी बातें तभी होती हैं जब हम जीवित होते हैं। हर जीव का एक दिन मरना तय है , देर - सबेर हम सब को मौत का सामना करना है , और मरने पर हम निष्क्रिय...

फताड़ू के नबारुण

('अकार' के ताज़ा अंक में प्रकाशित) 'अक्सर आलोचक उसमें अनुशासन की कमी की बात करते हैं। अरे सालो, वो फिल्म का ग्रामर बना रहा है। यह ग्रामर सीखो। ... घिनौनी तबाह हो चुकी किसी चीज़ को खूबसूरत नहीं बनाया जा सकता। ... इंसान के प्रति विश्वसनीय होना, ग़रीब के प्रति ईमानदार होना, यह कला की शर्त है। पैसे-वालों के साथ खुशमिज़ाजी से कला नहीं बनती। पोलिटिकली करेक्ट होना दलाली है। I stand with the left wing art, no further left than the heart – वामपंथी आर्ट के साथ हूँ, पर अपने हार्ट (दिल) से ज़्यादा वामी नहीं हूँ। इस सोच को क़ुबूल करना, क़ुबूल करते-करते एक दिन मर जाना - यही कला है। पोलिटिकली करेक्ट और कल्चरली करेक्ट बांगाली बर्बाद हों, उनकी आधुनिकता बर्बाद हो। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, सिवाय अपनी बेड़ियों और पोलिटिकली करेक्ट होने के।' यू-ट्यूब पर ऋत्विक घटक पर नबारुण भट्टाचार्य के व्याख्यान के कई वीडियो में से एक देखते हुए एकबारगी एक किशोर सा कह उठता हूँ - नबारुण! नबारुण! 1 व्याख्यान के अंत में ऋत्विक के साथ अपनी बहस याद करते हुए वह रो पड़ता है और अंजाने ही मैं साथ रोने लगता हू...

 स्त्री-दर्पण

 स्त्री-दर्पण ने फेसबुक में पुरुष कवियों की स्त्री विषयक कविताएं इकट्टी करने की मुहिम चलाई है। इसी सिलसिले में मेरी कविताएँ भी आई हैं। नीचे उनका पोस्ट डाल रहा हूँ।  “पुरुष कवि : स्त्री विषयक कविता” ----------------- मित्रो, पिछले चार साल से आप स्त्री दर्पण की गतिविधियों को देखते आ रहे हैं। आपने देखा होगा कि हमने लेखिकाओं पर केंद्रित कई कार्यक्रम किये और स्त्री विमर्श से संबंधित टिप्पणियां और रचनाएं पेश की लेकिन हमारा यह भी मानना है कि कोई भी स्त्री विमर्श तब तक पूरा नहीं होता जब तक इस लड़ाई में पुरुष शामिल न हों। जब तक पुरुषों द्वारा लिखे गए स्त्री विषयक साहित्य को शामिल न किया जाए हमारी यह लड़ाई अधूरी है, हम जीत नहीं पाएंगे। इस संघर्ष में पुरुषों को बदलना भी है और हमारा साथ देना भी है। हमारा विरोध पितृसत्तात्मक समाज से है न कि पुरुष विशेष से इसलिए अब हम स्त्री दर्पण पर उन पुरुष रचनाकारों की रचनाएं भी पेश करेंगे जिन्होंने अपनी रचनाओं में स्त्रियों की मुक्ति के बारे सोचा है। इस क्रम में हम हिंदी की सभी पीढ़ियों के कवियों की स्त्री विषयक कविताएं आपके सामने पेश करेंगे। हम अपन...