Skip to main content

लोग ही चुनेंगे रंग

शिल्पायन प्रकाशन से मेरा ताजा कविता संग्रह 'लोग ही चुनेंगे रंग' प्रकाशित हुआ है। शनिवार को साढ़े चार बजे दिल्ली पुस्तक मेले में शिल्पायन के स्टाल (हाल १२) में लोकार्पण है। प्रो. मैनेजर पांडे पुस्तक का विमोचन करेंगे। पहली बार मेरे किसी संग्रह का विमोचन हो रहा है। जो भी आस पास हों, ज़रुर आएँ।

कविता संग्रह प्रकाशित करना बड़ा मुश्किल काम है। खास तौर पर मेरे जैसे व्यक्ति के लिए, जो साहित्य की मुख्य धारा से पेशेगत रुप से कटा हुआ है। यह संग्रह भी कुबेर दत्त जी के प्रयास से ही सामने आ रहा है। मैं संयोजन तक ढंग से नहीं कर पाता हूँ। भारत भूषण तिवारी ने काफी समय लगाकर कविताओं को क्रम में सजाया और फार्मेट ठीक किया।

***************************

पिछले हफ्ते करन थापर के Devil's Advocate प्रोग्राम में बिनायक सेन का साक्षात्कार देखा और दंग रह गया कि उच्च वर्गों का प्रतिनिधि मीडिया कर्मी करन थापर विश्व स्तर पर सम्मानित चिकित्सक और मानव अधिकार कार्यकर्त्ता के साथ कितने फूहड़पन से पेश आता है। न केवल वह बिनायक को बोलने नहीं दे रहा था, जबरन विषय को बदलते हुए माओवादियों पर लाने की कोशिश में वह बिनायक पर ही इल्जाम लगाता रहा कि वह विषय पर नहीं बोल रहे! सच यह है कि संपन्न वर्गों के लोगों की ऐसी उद्दंडता देखने के बाद भी इस देश की बहु संख्यक जनता आक्रोश से फूट नहीं पड़ती, यह चमत्कार है।

Comments

Aniket said…
आपके तीसरे कविता संग्रह के प्रकाशन पर बधाई! हैदराबाद में कहाँ से इसे खरीदा जा सकता है, बताएँ.

बिनायक सेन के साक्षात्कार को मेरे विचार से आप गलत तरीके से देख रहे हैं. इसे उच्च-निम्न वर्ग के प्रिज़्म से नहीं देखा जाना चाहिए. 'मैं माओवादियों की हिंसा के खिलाफ हूँ', इस आशय का कोई statement प्रश्न के उत्तर में बिनायक सेन साफ़ तौर पर पहले ही दे देते, तो बात आगे बढ़ जाती. दुःख की बात सही, पर इस देश की मीडिया को देखने वाली जनता की सच्चाई कुछ ऐसी ही है कि बिनायक सेन जैसे सच्चे देशप्रेमी को इस तरह की बात बोलने कि ज़रुरत है.

रही बात करन थापर के विषय बदलने की, तो यह बिनय सेन की पब्लिक मीटिंग नहीं, करन थापर का interview था. करन के सवाल जा जवाब बिनायक को देना चाहिए था. संतोषजनक उत्तर मिलने पर बात आगे बढ़ जाती, और मुझे पूरा यकीन है कि आगे के सवालों में बिनायक सेन को अपनी बात कहने का पूरा मौका मिलता.

करन थापर का रवैया सब से ऐसा रहता है, चाहे बिनायक सेन हों, या नरेन्द्र मोदी. बाकी और लोगों के मुकाबले बिनायक सेन से वह थोड़ा नरमी से ही पेश आया था.
प्रिय अनिकेत,
क्या मैं तुम से अपेक्षा कर सकता हूँ कि तुम अपने ब्लाग पर टिंबक्टू की कविता पर टिप्पणी लिखो? बिनायक सेन माओवादियों के पक्ष या विपक्ष में कहे, यह अपेक्षा तुम्हारी क्यों है? वह तो देश के आम लोगों में पौष्टिक भोजन खा पाने लायक क्षमता के अभाव पर बात कहना चाहता है, इसी क्षेत्र में उसका अनुभव है - तुम्हारे, मेरे या करन थापर की अपेक्षाओं को पूरा करने की माँग हम उससे कैसे कर सकते हैं?
अनिकेत, संभवतः तुम्हें अंदाजा नहीं है, तुम किसके बारे में बात कर रहे हो, 'यह बिनय सेन की पब्लिक मीटिंग नहीं,..' तुम्हारी भाषा यह बतला रही है कि तुम पूर्वाग्रह ग्रस्त हो। बिनायक सेन पब्लिक मीटिंग मीटिंग नहीं करता, यह अलग बात है कि अपने क्षेत्र में काबिलियत कायम करने की वजह से देश के तमाम सार्वजनिक सभाओं में उसे बुलाया जाता है। 'करन थापर का interview था' - यह तुम्हें किसने कह दिया। करन थापर का नहीं, यह बिनायक सेन का इंटरविउ था, करन थापर एक सामान्य मीडिया कर्मी है, जिसे बिनायक जैसे महान आदमी का साक्षात्कार करने का मौका मिला।
'चाहे बिनायक सेन हों, या नरेन्द्र मोदी... ' मुझे अफसोस है कि एक काबिल चिकित्सक और प्रबुद्ध व्यक्ति और एक बदनाम अपराधी राजनैतिक व्यक्ति में फर्क तुम्हें नहीं दिखता। यही कह सकता हूँ कि शिक्षा और काबिलियत के बारे में हम दोनों की समझ अलग है।
दक्षिणपंथी या वामपंथी - दोनों ही ओर एक आम समस्या है; ज्ञान और मेधा का सम्मान करने की सामान्य धारणा हमारे समाज के संपन्न वर्गों में से गायब होती जा रही है। यह इन वर्गों के सड़न की परिचायक है। इसलिए परिवर्त्तन तो होगा ही, जैसा मैंने कहा चमत्कार यह है कि वह इतना धीरे हो रहा है।
Bhaswati said…
I couldn't watch the interview, but I read the transcript, which itself repulsed me. I was just as horrified as you to see Karan Thapar badgering Binayak Sen into saying the same thing over and over again:that he didn't support any violence--by or against the state.

At the end of it, I wondered what the point of the whole exercise was. Was it just to humiliate a man of such stature on television? After all, he was never allowed to speak on what the nation really needed to hear--the issue of displacement and deprivation of the poorest of poor in India.
आपके तीसरे कविता संग्रह के प्रकाशन पर बधाई!
Ek ziddi dhun said…
Media ki mukhydhara janvirodhi hai aur is nate deshdrohi bhi hai. apka sangrah kerala se lautte hi le liya jayega.
L.Goswami said…
This comment has been removed by the author.

Popular posts from this blog

फताड़ू के नबारुण

('अकार' के ताज़ा अंक में प्रकाशित) 'अक्सर आलोचक उसमें अनुशासन की कमी की बात करते हैं। अरे सालो, वो फिल्म का ग्रामर बना रहा है। यह ग्रामर सीखो। ... घिनौनी तबाह हो चुकी किसी चीज़ को खूबसूरत नहीं बनाया जा सकता। ... इंसान के प्रति विश्वसनीय होना, ग़रीब के प्रति ईमानदार होना, यह कला की शर्त है। पैसे-वालों के साथ खुशमिज़ाजी से कला नहीं बनती। पोलिटिकली करेक्ट होना दलाली है। I stand with the left wing art, no further left than the heart – वामपंथी आर्ट के साथ हूँ, पर अपने हार्ट (दिल) से ज़्यादा वामी नहीं हूँ। इस सोच को क़ुबूल करना, क़ुबूल करते-करते एक दिन मर जाना - यही कला है। पोलिटिकली करेक्ट और कल्चरली करेक्ट बांगाली बर्बाद हों, उनकी आधुनिकता बर्बाद हो। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, सिवाय अपनी बेड़ियों और पोलिटिकली करेक्ट होने के।' यू-ट्यूब पर ऋत्विक घटक पर नबारुण भट्टाचार्य के व्याख्यान के कई वीडियो में से एक देखते हुए एकबारगी एक किशोर सा कह उठता हूँ - नबारुण! नबारुण! 1 व्याख्यान के अंत में ऋत्विक के साथ अपनी बहस याद करते हुए वह रो पड़ता है और अंजाने ही मैं साथ रोने लगता हू...

मृत्यु-नाद

('अकार' पत्रिका के ताज़ा अंक में आया आलेख) ' मौत का एक दिन मुअय्यन है / नींद क्यूँ रात भर नहीं आती ' - मिर्ज़ा ग़ालिब ' काल , तुझसे होड़ है मेरी ׃ अपराजित तू— / तुझमें अपराजित मैं वास करूँ। /  इसीलिए तेरे हृदय में समा रहा हूँ ' - शमशेर बहादुर सिंह ; हिन्दी कवि ' मैं जा सकता हूं / जिस किसी सिम्त जा सकता हूं / लेकिन क्यों जाऊं ?’ - शक्ति चट्टोपाध्याय , बांग्ला कवि ' लगता है कि सब ख़त्म हो गया / लगता है कि सूरज छिप गया / दरअसल भोर  हुई है / जब कब्र में क़ैद हो गए  तभी रूह आज़ाद होती है - जलालुद्दीन रूमी हमारी हर सोच जीवन - केंद्रिक है , पर किसी जीव के जन्म लेने पर कवियों - कलाकारों ने जितना सृजन किया है , उससे कहीं ज्यादा काम जीवन के ख़त्म होने पर मिलता है। मृत्यु पर टिप्पणियाँ संस्कृति - सापेक्ष होती हैं , यानी मौत पर हर समाज में औरों से अलग खास नज़रिया होता है। फिर भी इस पर एक स्पष्ट सार्वभौमिक आख्यान है। जीवन की सभी अच्छी बातें तभी होती हैं जब हम जीवित होते हैं। हर जीव का एक दिन मरना तय है , देर - सबेर हम सब को मौत का सामना करना है , और मरने पर हम निष्क्रिय...

 स्त्री-दर्पण

 स्त्री-दर्पण ने फेसबुक में पुरुष कवियों की स्त्री विषयक कविताएं इकट्टी करने की मुहिम चलाई है। इसी सिलसिले में मेरी कविताएँ भी आई हैं। नीचे उनका पोस्ट डाल रहा हूँ।  “पुरुष कवि : स्त्री विषयक कविता” ----------------- मित्रो, पिछले चार साल से आप स्त्री दर्पण की गतिविधियों को देखते आ रहे हैं। आपने देखा होगा कि हमने लेखिकाओं पर केंद्रित कई कार्यक्रम किये और स्त्री विमर्श से संबंधित टिप्पणियां और रचनाएं पेश की लेकिन हमारा यह भी मानना है कि कोई भी स्त्री विमर्श तब तक पूरा नहीं होता जब तक इस लड़ाई में पुरुष शामिल न हों। जब तक पुरुषों द्वारा लिखे गए स्त्री विषयक साहित्य को शामिल न किया जाए हमारी यह लड़ाई अधूरी है, हम जीत नहीं पाएंगे। इस संघर्ष में पुरुषों को बदलना भी है और हमारा साथ देना भी है। हमारा विरोध पितृसत्तात्मक समाज से है न कि पुरुष विशेष से इसलिए अब हम स्त्री दर्पण पर उन पुरुष रचनाकारों की रचनाएं भी पेश करेंगे जिन्होंने अपनी रचनाओं में स्त्रियों की मुक्ति के बारे सोचा है। इस क्रम में हम हिंदी की सभी पीढ़ियों के कवियों की स्त्री विषयक कविताएं आपके सामने पेश करेंगे। हम अपन...