Sunday, November 27, 2016

कौन खुदा का बंदा गिरा सकता

मेरे वेश पर क्या नहीं कहा गया
पर मैंने परवाह ही कहाँ की
मेरा नंगा सिर तना रहा
मेरे नाम की हजारों प्रतियाँ ढोते इस महँगे भेष के ऊपर

सलीके से इसे सिला गया
पहले पहना इसे मेरे ख़ैरख़ाहों ने
क्या खबर कि इसके धागों में किसी ने मिला रखा हो ज़हर

फिक्र हुई थी एक पल
कि ज़हर से बचे पर जिन्होंने मेरे पहले पहना उनके बदन से
आ गए हों कुछ जीव सूक्ष्म अगर

फिर अपना सीना आईने में देखा इसके अंदर
कितना तो जिसकी चौड़ाई पर नाज़ है मुझे
खुश था मैं और भूल गया ज़हर वहर
जिसे मिला है शैतान का वर
कौन खुदा का बंदा गिरा सकता उसे!




A lot has been said about what I wear
How do I care
I have held my bare head high
On this disguise carrying my name thousands of times

It was sewn neatly
At first my well-wishers wore it
You know there could be poison in it

And for a moment I did worry
Though saved from poison but from their skin
A few bacteria might have crawled on to me

And then in the mirror I saw my chest inside the dress
Oh how I pride on its size
I felt happy and forgot about the poison
After all I am blessed by the Satan
No God’s creation can hurt me!
 

No comments: