शब्द हरा पत्ता है
कविता पत्तों टहनियों की इमारत
पत्ते में क्लोरोफिल
क्लोरोफिल में मैग्नीशियम
मैग्नीशियम में भरा खाली आस्माँ।
पत्ते के बाकी कणों में भी मँडरा रहा शून्य
शून्य भरता खालीपन
जैसे खालीपन से बनता शून्य।
कदाचित घुमक्कड़ विद्युत कण खेलते
आपसी पसंद नापसंद का अनिश्चित खेल।
कण में नाभि
नाभि में कण
कणों में जीवन
देखते ही देखते टहनियाँ, हरे पत्ते,
उफ्! कविता का संसार!
(२००४)
कविता पत्तों टहनियों की इमारत
पत्ते में क्लोरोफिल
क्लोरोफिल में मैग्नीशियम
मैग्नीशियम में भरा खाली आस्माँ।
पत्ते के बाकी कणों में भी मँडरा रहा शून्य
शून्य भरता खालीपन
जैसे खालीपन से बनता शून्य।
कदाचित घुमक्कड़ विद्युत कण खेलते
आपसी पसंद नापसंद का अनिश्चित खेल।
कण में नाभि
नाभि में कण
कणों में जीवन
देखते ही देखते टहनियाँ, हरे पत्ते,
उफ्! कविता का संसार!
(२००४)
Comments
मुझ सा विनाशक भाववादी तो शायद पचा भी ले पर बचो मित्र सृजक प्रगतिवादियों से बचो। वे तो तनखैया ही घोषित कर देंगें तुम्हें। मुझे कविता बहुत पसंद आई
वैसे मेरे खयाल से तो मैंने केमिस्ट्री की क्लास की तैयारी के लिए लिखा था ः-)
नाभि में कण
कणों में जीवन
हॉं अराजक शायद ज्यादा सटीक रहेगा। दिल की बात बताऊं मुझे अराजक कहलाना बहुत पसंद है कुछ 'माक्र्सवादी' मित्र चिढ़ाने के लिए कहते थे पर मैं इसे प्रशंसा की तरह लेता हूँ।
मैनें उपर की पंक्तियों के रहस्यवादी स्वर के लिए लिखा था।