Skip to main content

सिसकियाँ जुगनू बन नाचती हैं


शोकगीत



1


ध्रुव तारा हो या कि उसका चक्कर लगाते रीछ हो


अमावस की रात तुम्हें ढूँढता हूँ


काल की अँधेरी छाया गहराती आती रोशनियों के शहर पर।


जहाँ भी तुम हो, वहाँ जिस ग्रह में आदमी को सपने देखने की आज़ादी है, पता 

चले तो लिखना। तुम्हारा लिखा पुच्छल तारे सा अमावस चीरता दिख 
 
जाएगा; सभी खो गए दोस्त एक साथ गिटार और ढपली बजाते हुए 

मिल जाएँगे ।



पेड़ों के पत्तों के बीच से छन कर आती है रोशनी,


दुखों का भार सीनों पर है, सिसकियाँ जुगनू बन तुम्हारी किरणों 

के चारों ओर नाचती हैं; टपकता आँसू उँगलियों पर लिए छिड़कता हूँ तुम्हारी 

ओर।



2


देर तक इस एहसास में डूबे कि सब कुछ कहीं गहराई में गिरता चला है; हम 

प्रार्थना करने की जगह ढूँढते रहे।


पीछे शैतान के चर उड़ते-दौड़ते आ रहे थे, कर्कश ध्वनियों का नाद था। गिरते 

ही जा रहे थे। खंदकों, गड्ढों में से होते हुए हृदय के प्रेतों को उपहार दे रहे अपने 

क्षत अंग।



3
जीवन दिन के चक्कर काट रहा था। ग्रहों पार से संदेश आते, सुनहरे रंगों वाले 
संदेशों से हम छले जाते। आखिर लौटते वापस वहीं जहाँ फिर कोई खो गया 
होता। इस तरह हमें मात किया शैतान ने, एक-एक कर हमें उठाता चला और 
फौज में भर्ती करता चला।

4
तीन सौ, तीन हज़ार, तीस हज़ार, तीस लाख, तीस करोड़ साल हो गए
सूरज छिपता रहा पश्चिम की ओर,

गर्मी और जाड़ा घूमते एक दूसरे के इर्दगिर्द
छायाएँ चट्टानों पर शोकगीत लिखती रहीं
जंगली फूल उगते रहे दफन हुई जानों पर
धरती ढोती रही अनगिनत दुख
सुंदर विलीन होता किसी और सुंदर में


चट्टानें रिसती रहीं

किसी आज में कोई कल ढूँढते
बिखरते रहे शोकगीत धरती पर।

                                        - प्रभात खबर (दीपावली विशेषांक) -2016

Elegy

1

You are the pole star or the bear circling it

I look for you on a new moon night

Dark shadow of death deepens on the city of lights

Wherever you are, when you find the planet where humans are free 

to dream, write to us. Your letters 

will be seen as a comet piercing the new moon night; all lost souls 

will appear together playing guitar 

and drums.

Light comes sieved through leaves,

our breasts carry pain, sobs dance like fireflies around the rays, I 

take a dripping tear on my finger and 

sprinkle it towards you.


2

For long we were sunken in this feeling that everything is falling 

into an abyss; we kept looking for a 

place to pray. The devil’s soldiers were chasing us flying, there was 

a din of hoarse voices. We were 

falling. From the pits and the ditches we delivered our injured 

organs to the ghosts of our souls.


3

Life circled the day. Messages came from beyond planets, and we 

were deceived by the golden shine 

of the messages. And we came back to the same point where 

someone was forever lost. This is how 

the devil won over us, it picked us up one after another and made 

into a soldier for him.


4

Three hundred, three thousands, thrirty thousand, three million, a 

billion years have passed.

The sun set forever in the West.

Summer and Winter circled each other,

Shadows wrote elegies on the rocks

Wild flowers grew on buried souls

The Earth bore endless pain

A vision disappearing in some other vision



The rocks eroding

Looking for another day in a today

Elegies moved all over the Earth.


Comments

Popular posts from this blog

फताड़ू के नबारुण

('अकार' के ताज़ा अंक में प्रकाशित) 'अक्सर आलोचक उसमें अनुशासन की कमी की बात करते हैं। अरे सालो, वो फिल्म का ग्रामर बना रहा है। यह ग्रामर सीखो। ... घिनौनी तबाह हो चुकी किसी चीज़ को खूबसूरत नहीं बनाया जा सकता। ... इंसान के प्रति विश्वसनीय होना, ग़रीब के प्रति ईमानदार होना, यह कला की शर्त है। पैसे-वालों के साथ खुशमिज़ाजी से कला नहीं बनती। पोलिटिकली करेक्ट होना दलाली है। I stand with the left wing art, no further left than the heart – वामपंथी आर्ट के साथ हूँ, पर अपने हार्ट (दिल) से ज़्यादा वामी नहीं हूँ। इस सोच को क़ुबूल करना, क़ुबूल करते-करते एक दिन मर जाना - यही कला है। पोलिटिकली करेक्ट और कल्चरली करेक्ट बांगाली बर्बाद हों, उनकी आधुनिकता बर्बाद हो। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, सिवाय अपनी बेड़ियों और पोलिटिकली करेक्ट होने के।' यू-ट्यूब पर ऋत्विक घटक पर नबारुण भट्टाचार्य के व्याख्यान के कई वीडियो में से एक देखते हुए एकबारगी एक किशोर सा कह उठता हूँ - नबारुण! नबारुण! 1 व्याख्यान के अंत में ऋत्विक के साथ अपनी बहस याद करते हुए वह रो पड़ता है और अंजाने ही मैं साथ रोने लगता हू...

मृत्यु-नाद

('अकार' पत्रिका के ताज़ा अंक में आया आलेख) ' मौत का एक दिन मुअय्यन है / नींद क्यूँ रात भर नहीं आती ' - मिर्ज़ा ग़ालिब ' काल , तुझसे होड़ है मेरी ׃ अपराजित तू— / तुझमें अपराजित मैं वास करूँ। /  इसीलिए तेरे हृदय में समा रहा हूँ ' - शमशेर बहादुर सिंह ; हिन्दी कवि ' मैं जा सकता हूं / जिस किसी सिम्त जा सकता हूं / लेकिन क्यों जाऊं ?’ - शक्ति चट्टोपाध्याय , बांग्ला कवि ' लगता है कि सब ख़त्म हो गया / लगता है कि सूरज छिप गया / दरअसल भोर  हुई है / जब कब्र में क़ैद हो गए  तभी रूह आज़ाद होती है - जलालुद्दीन रूमी हमारी हर सोच जीवन - केंद्रिक है , पर किसी जीव के जन्म लेने पर कवियों - कलाकारों ने जितना सृजन किया है , उससे कहीं ज्यादा काम जीवन के ख़त्म होने पर मिलता है। मृत्यु पर टिप्पणियाँ संस्कृति - सापेक्ष होती हैं , यानी मौत पर हर समाज में औरों से अलग खास नज़रिया होता है। फिर भी इस पर एक स्पष्ट सार्वभौमिक आख्यान है। जीवन की सभी अच्छी बातें तभी होती हैं जब हम जीवित होते हैं। हर जीव का एक दिन मरना तय है , देर - सबेर हम सब को मौत का सामना करना है , और मरने पर हम निष्क्रिय...

 स्त्री-दर्पण

 स्त्री-दर्पण ने फेसबुक में पुरुष कवियों की स्त्री विषयक कविताएं इकट्टी करने की मुहिम चलाई है। इसी सिलसिले में मेरी कविताएँ भी आई हैं। नीचे उनका पोस्ट डाल रहा हूँ।  “पुरुष कवि : स्त्री विषयक कविता” ----------------- मित्रो, पिछले चार साल से आप स्त्री दर्पण की गतिविधियों को देखते आ रहे हैं। आपने देखा होगा कि हमने लेखिकाओं पर केंद्रित कई कार्यक्रम किये और स्त्री विमर्श से संबंधित टिप्पणियां और रचनाएं पेश की लेकिन हमारा यह भी मानना है कि कोई भी स्त्री विमर्श तब तक पूरा नहीं होता जब तक इस लड़ाई में पुरुष शामिल न हों। जब तक पुरुषों द्वारा लिखे गए स्त्री विषयक साहित्य को शामिल न किया जाए हमारी यह लड़ाई अधूरी है, हम जीत नहीं पाएंगे। इस संघर्ष में पुरुषों को बदलना भी है और हमारा साथ देना भी है। हमारा विरोध पितृसत्तात्मक समाज से है न कि पुरुष विशेष से इसलिए अब हम स्त्री दर्पण पर उन पुरुष रचनाकारों की रचनाएं भी पेश करेंगे जिन्होंने अपनी रचनाओं में स्त्रियों की मुक्ति के बारे सोचा है। इस क्रम में हम हिंदी की सभी पीढ़ियों के कवियों की स्त्री विषयक कविताएं आपके सामने पेश करेंगे। हम अपन...