Skip to main content

धरती और आस्मां गुजरे हैं हम से


उम्मीद के पैंतालीस मिनट

तपती रविवार मई की शाम

खोलता हूँ दरवाजे, बरामदे में बाल्टी से पानी छिड़कता हूँ

पड़ोस के घरों से लोग बरामदों में आने लगे हैं

अकेला मैं पानी छिड़कता हूँ, पड़ोसी आश्वस्त हैं

कि वापस ठंडे कमरे में चले जाएँगे



आँखों पर ऐनक कभी ठीक देखने नहीं देती

उम्र है या वक्त है, कहना है मुश्किल

हर तरफ धुँधला सब कुछ

मन सशंक कि यह महज चेतावनी है

मध्यवर्गी इस रिहाइश में

सब कुछ शांत है

शोर है तो पार्क में खेलते बच्चों का है

उल्लास में सराबोर

माँ-बाप बरामदों में दिखते निश्चिंत

कि सब कुछ ठीक है



बच्चों को देख धड़कता है दिल एकबारगी

भूल जाता हूँ वक्त और खो देता हूँ खुद को

एक बार खुद बच्चा बन जाता हूँ



यहाँ सोहनपापड़ी बेचने कोई बूढ़ा नहीं आता

कोई भेल-मूड़ी बेचने नहीं आता

सिक्योरिटी के लोग उनके लिए नहीं हैं

वे इस ओर भटकते ही नहीं

बड़ी सड़क से कहीं और चले जाते हैं



ज़मीं और इंसान इस तरह बँटे हैं

पंछी ढलती शाम यहाँ आस्मान पर गुजरते हैं

जैसे गुजरेंगे वे उन मुहल्लों की छतों से भी ऊपर

जहाँ यहाँ के बच्चे नहीं जाएँगे

और जहाँ के बच्चे अक्सर यहाँ आते हैं

बर्तन माँजने और झाड़ू पोछा करने वाली माँओं के साथ

यह सोचे बिना नहीं रहा जाता

कि धरती पर कितने पंछी बचे हैं



फिलहाल वापस डेस्क पर लौटना है

फाइलें देखनी हैं

वक्तव्य और दृश्य के गड्डमड्ड में लौटना है



बनाने हैं मंज़र

पैंतालीस मिनटों में लड़ाई, उल्लास

कुदरत के हार-जीत के

नपे-तुले एहसास



सजाते चलना है एक के बाद एक

दस्तावेज कि हम भी गुजरे हैं धरती पर

या कि धरती और आस्मां गुजरे हैं हम से



तरक्की हुई है इतनी कि

पिछली सदियों की खो गई साँसों जैसे

नहीं खो जाएँगे हम

हजारों साल बाद हमारी पहचान मौजूद रहने की

उम्मीद है इन पैंतालीस मिनटों में।

लौटने से पहले देखता हूँ नीचे

बच्चे ज़मीं पर अपना इतिहास तराश रहे हैं

जो सयाने हैं वे मिट्टी नहीं चट्टान पर लिख रहे हैं

इतनी दूर से खरोंच की आवाज नहीं आती

और साथ मुड़ती है मुस्कान होंठों पर। 

- 2013 (पाठ - 2018) 

Comments

Dadu said…
उम्र है या वक्त है, कहना है मुश्किल

Popular posts from this blog

फताड़ू के नबारुण

('अकार' के ताज़ा अंक में प्रकाशित) 'अक्सर आलोचक उसमें अनुशासन की कमी की बात करते हैं। अरे सालो, वो फिल्म का ग्रामर बना रहा है। यह ग्रामर सीखो। ... घिनौनी तबाह हो चुकी किसी चीज़ को खूबसूरत नहीं बनाया जा सकता। ... इंसान के प्रति विश्वसनीय होना, ग़रीब के प्रति ईमानदार होना, यह कला की शर्त है। पैसे-वालों के साथ खुशमिज़ाजी से कला नहीं बनती। पोलिटिकली करेक्ट होना दलाली है। I stand with the left wing art, no further left than the heart – वामपंथी आर्ट के साथ हूँ, पर अपने हार्ट (दिल) से ज़्यादा वामी नहीं हूँ। इस सोच को क़ुबूल करना, क़ुबूल करते-करते एक दिन मर जाना - यही कला है। पोलिटिकली करेक्ट और कल्चरली करेक्ट बांगाली बर्बाद हों, उनकी आधुनिकता बर्बाद हो। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, सिवाय अपनी बेड़ियों और पोलिटिकली करेक्ट होने के।' यू-ट्यूब पर ऋत्विक घटक पर नबारुण भट्टाचार्य के व्याख्यान के कई वीडियो में से एक देखते हुए एकबारगी एक किशोर सा कह उठता हूँ - नबारुण! नबारुण! 1 व्याख्यान के अंत में ऋत्विक के साथ अपनी बहस याद करते हुए वह रो पड़ता है और अंजाने ही मैं साथ रोने लगता हू...

मृत्यु-नाद

('अकार' पत्रिका के ताज़ा अंक में आया आलेख) ' मौत का एक दिन मुअय्यन है / नींद क्यूँ रात भर नहीं आती ' - मिर्ज़ा ग़ालिब ' काल , तुझसे होड़ है मेरी ׃ अपराजित तू— / तुझमें अपराजित मैं वास करूँ। /  इसीलिए तेरे हृदय में समा रहा हूँ ' - शमशेर बहादुर सिंह ; हिन्दी कवि ' मैं जा सकता हूं / जिस किसी सिम्त जा सकता हूं / लेकिन क्यों जाऊं ?’ - शक्ति चट्टोपाध्याय , बांग्ला कवि ' लगता है कि सब ख़त्म हो गया / लगता है कि सूरज छिप गया / दरअसल भोर  हुई है / जब कब्र में क़ैद हो गए  तभी रूह आज़ाद होती है - जलालुद्दीन रूमी हमारी हर सोच जीवन - केंद्रिक है , पर किसी जीव के जन्म लेने पर कवियों - कलाकारों ने जितना सृजन किया है , उससे कहीं ज्यादा काम जीवन के ख़त्म होने पर मिलता है। मृत्यु पर टिप्पणियाँ संस्कृति - सापेक्ष होती हैं , यानी मौत पर हर समाज में औरों से अलग खास नज़रिया होता है। फिर भी इस पर एक स्पष्ट सार्वभौमिक आख्यान है। जीवन की सभी अच्छी बातें तभी होती हैं जब हम जीवित होते हैं। हर जीव का एक दिन मरना तय है , देर - सबेर हम सब को मौत का सामना करना है , और मरने पर हम निष्क्रिय...

 स्त्री-दर्पण

 स्त्री-दर्पण ने फेसबुक में पुरुष कवियों की स्त्री विषयक कविताएं इकट्टी करने की मुहिम चलाई है। इसी सिलसिले में मेरी कविताएँ भी आई हैं। नीचे उनका पोस्ट डाल रहा हूँ।  “पुरुष कवि : स्त्री विषयक कविता” ----------------- मित्रो, पिछले चार साल से आप स्त्री दर्पण की गतिविधियों को देखते आ रहे हैं। आपने देखा होगा कि हमने लेखिकाओं पर केंद्रित कई कार्यक्रम किये और स्त्री विमर्श से संबंधित टिप्पणियां और रचनाएं पेश की लेकिन हमारा यह भी मानना है कि कोई भी स्त्री विमर्श तब तक पूरा नहीं होता जब तक इस लड़ाई में पुरुष शामिल न हों। जब तक पुरुषों द्वारा लिखे गए स्त्री विषयक साहित्य को शामिल न किया जाए हमारी यह लड़ाई अधूरी है, हम जीत नहीं पाएंगे। इस संघर्ष में पुरुषों को बदलना भी है और हमारा साथ देना भी है। हमारा विरोध पितृसत्तात्मक समाज से है न कि पुरुष विशेष से इसलिए अब हम स्त्री दर्पण पर उन पुरुष रचनाकारों की रचनाएं भी पेश करेंगे जिन्होंने अपनी रचनाओं में स्त्रियों की मुक्ति के बारे सोचा है। इस क्रम में हम हिंदी की सभी पीढ़ियों के कवियों की स्त्री विषयक कविताएं आपके सामने पेश करेंगे। हम अपन...